अगस्त से बख्तार हॉस्पिटल में खुलेगा निजी कोविड अस्पताल
आज शाम तक मनपा प्रशासन से मिल सकता है अंतिम अनुमति का पत्र
प्रतिनिधि/दि.28
अमरावती-विगत दिनों शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. विजय बख्तार ने अपने द्वारा संचालित बख्तार हॉस्पिटल में निजी कोविड अस्पताल शुरू करने को लेकर अनुमति मांगी थी. जिसके संदर्भ में पता चला है कि, स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा मंगलवार 28 जुलाई की शाम तक डॉ. बख्तार को निजी कोविड अस्पताल शुरू करने के संदर्भ में अनुमति का पत्र दिया जा सकता है. जिसके पश्चात इससे संबंधित अन्य तैयारियों को पूरा करते हुए आगामी 1 अगस्त से बख्तार हॉस्पिटल में निजी कोविड अस्पताल काम करना शुरू कर देगा.
इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर डॉ. विजय बख्तार ने बाया कि, उनके अस्पताल में निजी कोविड अस्पताल शुरू करने की अधिकांश तैयारियां कर ली गयी है. जिसके तहत अस्पताल निचली मंजील और पहली मंजील को दो अलग-अलग हिस्सों में विभाजीत किया गया है. अस्पताल की उपरी मंजील पर स्थित आयसीयू वॉर्ड में 16 बेड की व्यवस्था होगी. वहीं निचली मंजील पर नॉन कोविड यानी अन्य बीमारियोें से पीडित मरीजों को भरती किया जायेगा. इसके अलावा असिम्टोमैटिक व सेटल्ड कोरोना पॉजीटिव मरीजोें को स्वास्थ्य निगरानी के तहत रखने हेतु बस स्टैन्ड के पास स्थित होटल वीएसएम के सभी 18 कमरे अधिग्रहित किये गये है और किस तरह से से बख्तार हॉस्पिटल में एक ही समय 34 कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने की क्षमता रहेगी. जिसके लिए सरकार की ओर से तय किया गया उपचार शुल्क मरीजों से लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि, विगत दिनों ही मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बख्तार हॉस्पिटल सहित होटल वीएसएम में अस्पताल द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओें का मुआयना किया. जिसे लेकर समाधानी रहने पर प्रशासन द्वारा उन्हें निजी कोविड टेस्ट लैब शुरू करने के संदर्भ में अनुमति दी जा रहीं है और अनुमति का पत्र मिलते ही वे अगले दो-तीन दिन के भीतर प्रायवेट कोविड हॉस्पिटल के तौर पर काम करना शुरू कर देंगे.