अमरावतीमहाराष्ट्र

कृषि उपज मंडी में निजी व्यापारियों द्बारा चना खरीदी शुरू

पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप की उपस्थिति में शुभारंभ

चांदुर रेलवे/ दि. 8– स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में शुक्रवार से निजी व्यापारियों द्बारा चने की खरीदी शुरू कर दी गई है. चना खरीदी का शुभारंभ पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के व्यापारी अनिल गावंडे ने उद्घाटन खुली नीलामी में सार्वधिक 6, 251 रूपए की बोली लगाकर चना खरीदा. खरीदी का उदघाटन करने का मान किसान मनोज ठाकरे (अमदोरी), श्रीपतराव जाधव (सलोरा), गोपाल टेली (पाथरगांव), श्याम अविनाशे (चांदुर रेलवे) को दिया गया.
पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप और विधानसभा अध्यक्ष गणेश आरेकर ने किसानों का शाल और फल प्रदान कर स्वागत किया और तराजू की भी पूजा की. इसके पश्चात अध्यक्ष गणेश आरेकर ने किसानों से अपील की कि वे अपना कृषि माल बिक्री के लिए मंडी में लाए. क्योंकि मंडी में सोयाबीन, तुअर, उडद, मूंग सहित अन्य कृषि उपजों को अच्छे दाम मिल रहे हैं.
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष रविन्द्र देशमुख, संचालक राजेंद्र राजनेकर, प्रभाकर वाघ, रामेश्वर वानखडे, रावसाहब शेलके, मंगेश धावडे, अतुल चांडक, वर्षा वाघ, पूजा देशमुख, वसंता गाढवे, तेजस भेंडे, आशुतोष गुल्हाने, हरिभाउ गवई, प्रशांत कोल्हे, सुभाष अग्रवाल, श्यामसुंदर पनपालिया, सुरेश जाधव, सुधीर गंगन, राजकुमार जालान, गुणवंता आगासे, नितिन गंगन, पंकज चित्तरका, सतीश निरगुडे, दिलीप जैन, सदानंद चांडक, नरेंद्र जयस्वाल, सचिन झोपटे, राजेंद्र वर्‍हाडे, अमोल वर्‍हाडे, मोहन टावरी, विजय सारडा, अक्षय पनपालिया, मनोज बागदाते, मंगेश गावंडे सहित बडी संख्या में किसान उपस्थित थे.

 

Back to top button