नागपुर/दि.10- दिवाली के समय यात्रियों से मनमाने से तरीके से किराया वसूल करनेवाले निजी ट्रैवल्स संचालकों ने अब दिपावली के बाद किराया कम करना शुरू कर दिया है. इस कारण यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
दीपावली के समय नागपुर व विदर्भ के अन्य शहरों में आनेवाले यात्रियों की संख्या काफी रहती है. लोगों की आवश्यकता और बढी भीड को ध्यान में रख निजी बस संचालक मनमाने तरीके से यात्रियों से किराया वसूल करते हैं. विशेष यानी नागपुर से पुणे, मुंबई, हैदराबाद जानेवालों की संख्या अधिक रहती है और त्यौहार के समय किराया भी काफी रहता है. मजबूरन कोई पर्याय न रहने पर यात्री इन निजी बसों में सफर करते हैं. इस बार भी दिवाली के अवसर पर यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पडा था. अब दिवाली का त्यौहार खत्म होने से निजी बस संचालकों ने किराया कम कर दिया है. 4 नवंबर से निजी बसों का किराया कम हुआ है. इस कारण यात्रियों को राहत मिली है. मनमाना किराया लिए जाने से यात्रियों ने निजी बस से सफर करने के बजाय अन्य पर्याय भी किया था. अब किराया कम होने से और भीड भी कम हो जाने से फिर से लंबी दूरी के सफर के लिए लोग निजी बस की टिकट खरीदने लगे है.
* एसी स्लीपर बस के किराए में बदलाव
नागपुर- पुणे : वर्तमान में किराया 1500 से 2 हजार रूपए
पहले का किराया 2500 से 4 हजार रूपए
नागपुर- हैदराबाद : वर्तमान में किराया 1 हजार से 1800 रूपए
पहले का किराया 2 हजार से 3 हजार रूपए