अमरावती

निजी ट्रैवल्स संचालक लूट रहे यात्रियों को

मनमाने तरीके से लिया जा रहा किराया

अमरावती/दि.25- अमरावती शहर से राज्य के किसी भी शहर में जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है. ट्रेन, एसटी बस का आरक्षण अनेक बार हाऊसफूल रहता है. इस कारण ऐन वक्त पर नागरिक निजी ट्रैवल्स का सहारा लेते हैं. लेकिन यात्रियों की इन आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनसे मनमाने तरीके से किराया वसूल किया जाता है.
एसटी महामंडल के किराए की तुलना में अधिक किराया निजी ट्रैवल्स संचालकों द्वारा यात्रियों से लिया जाता है. निजी ट्रैवल्स के ऑनलाइन ऐप पर भी इन ट्रैवल्स संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से किराया बढ़ाया हुआ दिखाई देता है. मनमाने तरीके से वसूल किए जाते किराये के कारण यात्री परेशान है. नियमानुसार निश्चित किया गया किराया लेने पर किसी को ऐतराज नहीं रहता. लेकिन ट्रैवल्स संचालक मनमाने तरीके से किराया लेकर एक तरीके से यात्रियों को लूट रहे हैं उनकी तरफ आरटीओ कार्यालय की अनदेखी है. इस मनमाने किराये पर लगाम लगाने के लिए अधिक किराया लेने वाले निजी ट्रैवल्स संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button