अमरावतीमहाराष्ट्र

निजी ट्रैवल्स ने दो बंदरों को कुचला

सेमाडोह मार्ग की घटना, ट्रैवल्स जब्त

चिखलदरा/दि.13-तेज गति से जा रही निजी ट्रैवल्स ने दो बंदरों को कुचलने की घटना सेमाडोह-मुलताई-ढाणा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह हुई. इस संदर्भ में व्याघ्र प्रकल्प के अधिकारियों ने ट्रैवल्स चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है.
मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प, सिपना वन्यजीव विभाग परतवाडा, सेमाडोह परिक्षेत्र के सेमाडोह बिट में धारणी-परतवाडा मार्ग पर निजी बस के कारण हादसा होकर 2 बंदरों की मृत्यु हो गई. वनविभाग को इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पंचनामा कर निजी बस क्रमांक एमपी 12 पीओ 0366 जब्त कर वाहनचालक मो.इम्तियाज मो.युसूफ व सुनील उईके के खिलाफ वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम, 1972 अंतर्गत वनरक्षक सेमाडोह ने वन अपराध दर्ज किया है. इस मामले की जांच उपवनसंरक्षक दिव्या भारती व सहायक वनसंरक्षक सुशांत काले के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सचिन नवरे, वनपाल अविनाश मते, प्रदीप बालापुरे, वनरक्षक मंगेश धोंगडे, गुलाब धांडे, संदीप ठाकरे, दिलीप जामुनकर, शुभम नेसकर, भिलावेकर समेत अन्य कर्मचारी कर रहे है.

Related Articles

Back to top button