एसटी की रातरानी बस सहित निजी ट्रैवल्स भी खाली!
प्रतिबंध के कारण रात की फेरियां नहीं, यात्रियों व्दारा कल प्रतिसाद
अमरावती/दि.16 – जिले में अनलॉक के बावजूद नियमों का पालन करना जरुरी है. इस कारण एसटी महामंडल की ओर से रातरानी व रात के समय छोड़ी जाने वाली बस फेरियां बंद रखी गई है. दैनंदिन बस फेरियों की संख्या बढ़ने के साथ ही शिवशाही बस मात्र उंगलियों पर गिनने लायक गाड़ियां रास्ते पर दौड़ रही है. इन बसों के साथ निजी बसों को भी यात्रियों का कम प्रतिसाद मिल रहा है.
कोरोना नियमों में छूट मिलने से एसटी महामंडल की यात्री बस सेवा पूर्ववत हो रही है. 1 जून से अत्यावश्यक सेवा के लिये बस सेवा शुरु की गई. कुछ शहरों में पूर्ववत फेरियां की गई है. धीरे-धीरे निर्बंध और शिथिल होने से फेरियों की संख्या बढ़ रही है. इन बसों को यात्रियों का प्रतिसाद मिलते दिखाई दे रहा है. फिलहाल मध्यवर्ती बस स्थानक सहित अन्य आठ बस डिपो से हर रोज 200 बसों की 575 फेरियां शुरु है. इसमें पांच शिवशाही बसों का समावेश होने का साथ ही इसमें नागपुर, यवतमाल, अकोला, परतवाड़ा, वरुड की बस फेरियां शुरु हो गई है. शनिवार व रविवार को कम पैमाने पर यात्रियों का प्रतिसाद रहता है. बाकी दिन समाधानकारक प्रतिसाद मिल रहा है. हर रोज करीबन 63 हजार किलोमीटर बस दौड़ रही हैं, यह जानकारी एसटी महामंडल व्दारा दी गई.
नागपुर, यवतमाल, अकोला, परतवाड़ा मार्ग पर भीड़
एसटी महामंडल व्दारा 1 जून से अमरावती मध्यवर्ती बस स्थानक सहित अन्य बस डिपो से नागपुर, यवतमाल, अकोला, परतवाड़ा, वरुड मार्ग पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है. इन मार्गों पर लाल परी के साथ ही शिवशाही बस छोड़ी जा रही है. इन मार्गों की बस को अच्छा प्रतिसाद मिलने के कारण उनकी संख्या बढ़ायी गई है.
कोरोना का संसर्ग कम होने के बाद निर्बंध मेंं भी छूट दी गई है. फिलहाल 200 एसटी बस दौड़ रही है, लेकिन रातरानी फेरियां बंद होने पर भी निर्बंध में पूरी तरह शिथिलता मिलने के बाद व यात्रियों के प्रतिसाद को देखते हुए और बसेस छोड़ी जाएगी.
– श्रीकांत गभणे, विभाग नियंत्रक