अमरावती

निजी ट्युशन संचालकों को १५ हजार रुपए प्रति माह भत्ता दे

निजी ट्युशन क्लास संघर्ष समिति की मुख्यमंत्री से मांग

* प्रतिनिधि/ दि.१६

अमरावती- देशभर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. उसका प्रादुर्भाव न फैले इस वजह से बीते पांच माह से ट्युशन क्लास बंद है. छोटी ट्युशन क्लास चलाने वालों पर भुखे मरने की नौबत आयी है. परिवार का पालनपोषण करना दुभर हो गया है अब और दूसरा रास्ता भी नहीं है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए निजी ट्युशन क्लास संचालकों को प्रतिमाह १५ हजार रुपए भत्ता दिया जाए, ऐसी मांग निजी ट्युशन क्लास संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से की है.

जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि परिवार का भरनपोषण कैसे करे, घर किराया, बिजली बिल, बच्चों की पढाई, स्वास्थ्य की समस्या जैसी समस्या किस तरह हल की जाए, इसके लिए राज्य सरकार उचित कदम उठाते हुए निजी ट्युशन क्लास संचालकों को हर माह १५ हजार रुपए भत्ता दे, ऐसी मांग करते समय समिति के जिलाध्यक्ष विवेक कडू, उपाध्यक्ष जयसिंग थोरात, दिपक गवई, नरेंद्र काकाणी, जिला सचिव गौतम मनोहर, सलाहकार प्रकाश प्रघणे, सदस्य प्रशात फुसे, सुनील ठाकरे, मनोज बिलगय, अतुल बोबडे, श्रीकांत होले, धिरज रंगारकर, प्रमोद धुरंधर, दिगांबर मेश्राम, रामचंद्र वानखडे, राजेश चव्हाण आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button