अमरावती/दि.2– जिला वकील संघ के सदस्य एड. तागडे से गाडगे नगर पुलिस थाने में थानेदार चोरमले द्बारा मारपीट व अमानवीय व्यवहार के मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र एण्ड गोवा बार काउंसिल द्बारा प्रिविलेंज कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी अगले हफ्ते अमरावती आकर दोनों पक्षों के बयान लेंगी. जिसके बाद अंतिम रिपोर्ट हाईकोर्ट व लोकायुक्त को पेश की जाएंगी. ऐसी जानकारी महाराष्ट्र एण्ड गोवा बार काउंसिल के सदस्य एड. मोतीसिंह मोहता ने दी. आज वे जिला वकील संघ को भेंट देने अमरावती आये थे.
अपने अमरावती दौरे में एड. मोतीसिंह मोहता ने जिला वकील संघ के सदस्यों से चर्चा कर मामले की जानकारी ली. गाडगे नगर पुलिस थाने के थानेदार चोरमले द्बारा किये गये कृत्य का निषेध सभी वकीलों ने कर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. जिस पर इस मामले में दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएंगी. ऐसा एड. मोहता ने बताया. अगले हफ्ते अमरावती मेें पहुंच रहे प्रिविलेंज कमेटी द्बारा दोनों पक्षों की बात सुनी जाएंगी, ऐसी जानकारी भी उन्होंने दी. जिससे सभी की नजरें प्रिविलेंज कमेटी के अमरावती दौरे पर टिकी है.