अमरावतीमुख्य समाचार

प्रिया कडू की अर्जी खारिज

नूटा को झटका

* विवि सीनेट चुनाव
अमरावती/दि.17- रविवार 20 नंवबर को होने जा रहे विद्यापीठ सीनेट चुनाव में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार प्रिया दिलीप कडू का नामांकन कोर्ट ने भी खारिज कर दिया. जिससे नूटा संगठन को बडा झटका माना जा रहा हैं. ऐन वक्त पर नूटा ने निर्दलीय प्रत्याशी मयूरी संमीर जवंजाल को उम्मीदवार घोषित किया हैं. दिलचस्प बात यह है कि, प्रिया कडू के नामांकन पर मयूरी जवंजाल ने ही आक्षेप लिया था. जिससे चुनाव अधिकारी ने कडू का नामांकन बाद किया. कडू ने कोर्ट का व्दार खटखटाया. किंतु वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी हैं.
* नूटा का दबदबा
सीनेट चुनाव में प्राध्यापकों के सशक्त संगठन नूटा ने एक बार फिर वर्चस्व का प्रयत्न शुरु किया हैं. नूटा ने अनेक बडे नामों को उम्मीदवार बनाया. विशेष रुप से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 10 स्थानों के लिए 13 उम्मीदवारों ने प्रचार भी शुरु कर दिया था. किंतु नामांकन जांच प्रक्रिया में प्रिया कडू का आवेदन खारिज होने से खलबली मची थी. कोर्ट में भी कडू को अवसर नहीं दिया. जिससे नूटा को मयूरी जवंजाल को अपना उम्मीदवार घोषित करना पडा. प्रत्यक्ष मतदान आगामी रविवार को होने जा रहा हैं, तब तक प्रचार कार्य जोरो पर हैं.

Related Articles

Back to top button