अमरावतीमहाराष्ट्र

युवाक्रांति फाउंडेशन के प्रदेश संगठक पद पर प्रिया राठोड का चयन

अमरावती /दि 7– संपूर्ण महाराष्ट्रभर में युवाक्रांति फाउंडेशन का कार्य घर-घर तक पहुंचाने और एक बडा संगठन निर्माण करने की क्षमता को देखते हुए प्रिया राठोड का चयन युवाक्रांति फाउंडेशन के प्रदेश संगठक पद पर किया गया है.
फाउंडेशन के संस्थापक तुषार बोरडे ने कहा कि संपूर्ण महाराष्ट्रभर में युवाक्रांति फाउंडेशन द्वारा काम किया जा रहा है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व अन्याय को देखते हुए उन्हें संरक्षण फाउंडेशन के माध्यम से दिए जानेका प्रयास किया जाएगा. शाला, कॉलेज तथा क्लासेस में शिक्षा के नाम पर विद्यार्थियों की आर्थिक लूट की जाती है तो उन्हे फाउंडेशन से संपर्क करने का आवाहन भी उन्होंने किया है. वहीं नवनियुक तसंगठक प्रिया राठोड ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा. वह समाजसेवा का व्रत लेकर काम करेंगी, ऐसा विश्वास प्रिया राठोड ने व्यक्त किया. उनकी नियुक्ति पर अनेको ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

 

Back to top button