अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
प्रिया विघ्ने की तरफ तिवसा के नगराध्यक्ष का प्रभार

तिवसा/दि.19 – स्थानीय नगर पंचायत के नगराध्यक्ष के रुप में वर्तमान उपाध्यक्ष प्रिया नरेंद्र विघ्ने को प्रभारी तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंगलवार को नगर पंचायत प्रशासन को इस बाबत पत्र प्राप्त हुआ है.
योगेश वानखडे का 11 मार्च को नगराध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा जिलाधिकारी ने मंजूर किया. नये नगराध्यक्ष पद का चयन होने तक वर्तमान उपाध्यक्ष को कार्यभार सौंपा गया है, वैसा पत्र मंगलवार को नगर पंचायत प्रशासन को प्राप्त हुआ. इसके मुताबिक तिवसा विघ्ने यह तिवसा नगराध्यक्ष पद का पदभार आगामी दो-तीन दिनों में संभालेगी.