अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रियंका विश्वकर्मा ने मतदाताओं का लिया आशीर्वाद

धामणगांव में महिलाओं का भारी प्रतिसाद

धामणगांव रेलवे/दि.10-वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार डॉ.नीलेश विश्वकर्मा के प्रचार की कमान उनकी अर्धांगिनी प्रियंका विश्वकर्मा ने संभाली है. उन्होंने धामणगांव शहर में प्रचार यात्रा तेज कर घर-घर जाकर संवाद करते हुए सिलेंडर को समर्थन देने का आह्वान किया गया. इस दौरान शहर के महिला व पुरुष मतदाताओं ने डॉ. नीलेश विश्वकर्मा को भारी प्रतिसाद दिया है. धामणगांव रेलवे शहर में प्रचार रैली दौरान प्रियंका विश्वकर्मा ने शहर के साई नगर, शास्त्रीनगर, गवलीपुरा, रुख्मिणी नगर, अरिहंत नगर, श्रीकृष्ण पेठ, चिंतामणी नगर, दालमिल परिसर, आंबेडकर नगर, गांधी चौक, पेठे नगर, आदर्श कॉलनी परिसर व तुलजाभवानी मंदिर सर्कल इन क्षेत्रों से पदयात्रा निकाली. पदयात्रा को नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला. जगह-जगह पदयात्रा का नागरिकों ने स्वागत किया. प्रियंका विश्वकर्मा ने वंचित बहुजन आघाडी के प्रत्याशी डॉ.नीलेश विश्वकर्मा को बडी संख्या में समर्थन देने का आह्वान किया. धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में विविध योजना लाकर नागरिकों की समस्या हल करने के लिए प्रयास करने का आश्वासन प्रियंका विश्वकर्मा ने जनता को दिया. भाजपा कांग्रेस ने सत्ता का लाभ लेकर गरीब जनता पर अन्याय किया है. इस अन्याय को दूर करने के लिए एकजुट होकर डॉ. नीलेश विश्वकर्मा को मतदान करने का आह्वान किया. नीलेश विश्वकर्मा की उम्मीदवारी राजनीति न होकर जनसामान्य को न्याय दिलाने और निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए है, ऐसा प्रियंका विश्वकर्मा ने प्रचार रैली दौरान कहा.

नए कार्यालय का उद्घाटन
शहर के शास्त्री चौक में शनिवार को नए कार्यालय का उद्घाटन डॉ. प्रकाश विश्वकर्मा, जी.पी.विश्वकर्मा के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रशांत नाईक, प्रल्हाद कोहले, सागर ढोले, सुरेंद्र फुसाटे, राजू फुसाटे, अनिल पतालिया, महेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सारिका ढानके, रत्ना रंगारी, संतोष विश्वकर्मा व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button