महाविद्यालयीन निबंध स्पर्धा का कुलगुरू के हाथों पुरस्कार वितरण

दादासाहब गवई चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित

अमरावती/दि.१८ – श्री दादासाहब गवई चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित रामकृष्ण महाविद्यालय, दारापुर, ता. दर्यापुर जि.अमरावती द्वारा आयोजित आंतर महाविद्यालयीन निबंध स्पर्धा को राज्यभर के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का भरपूर प्रतिसाद मिला है. मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी व ऑनलाईन शिक्षा और वास्तविकता यह समकालीन महत्व के विषय में निबंध स्पर्धा के लिए रखे गये थे. इस पर अनेक विद्यार्थियों ने अच्छे अच्छे निबंध प्रस्तुत किए. इस आंतर महाविद्यालय निबंध स्पर्धा में अनिता आर.अस्वार,शिवाजी कला व विज्ञान महाविद्यालय, आकोट को प्रथम, मोनाली पी. मावले रामकृष्ण महाविद्यालय, दारापर को द्वितीय, शिवानी डी. डोईफोडे राठोड कला व विज्ञान महाविद्यालय, मुर्तिजापुर को तृतीय तथा प्रज्ञा गणेश खडसे, एस.एस.के.आर. इन्नानी महाविद्यालय, कांरजा लाड, नीता जे कदम दिगंबरराव बिंदू महाविद्यालय, भोकर, जि.नांदेड इन दो विद्यार्थियों को उत्तम पुरस्कार मिले.
इस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर के हाथों कुलगुरू कार्यालय में कम से कम लोगों की उपस्थिति में उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ.प्रदीप खेडकर,अध्यक्ष शिक्षामंच व डॉ.पी.आर.एस.राव सचिव श्री दादासाहब चॅरिटेबल ट्रस्ट आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक महाविद्यालय के प्रभारी प्रा.यशवंत हरणे ने किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार,स्मृतिचिन्ह तथा प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवसर पर बोलते समय डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने इस उपक्रम का प्रशंसा की.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सारिका दांडगे, गृहअर्थशास्त्र विभाग प्रमुख ने किया. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ.अनिल भगत ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के डॉ.अनिल भगत,आदेश गावंडे व सारिका दांडगे ने परिश्रम किया. इस कार्यक्रम में डॉ.बनसोड, अध्यक्ष इतिहास मंडल, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व प्रा.अविनाश वानखडे उपस्थित थे.

Back to top button