अमरावतीमहाराष्ट्र

साइकलिंग चैलेंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह

अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन का आयोजन

अमरावती/ दि. 8-स्थानीय साइकलिंग एसोसिएशन द्बारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विंटर वॉरियर वर्चुअल साइकलिंग चैलेंज का आयोजन किया गया था. जिसमें एक्टीव राइड के लिए कम से कम 20 किलोमीटर साइकिल चलाना अनिवार्य है. इसमें कास्य पदक पाने के लिए 500 किलोमीटर और 20 दिन की सक्रिय सवारी, रजत पदक के लिए 750 किलोमीटर और 20 दिन की सक्रिय सवारी तथा स्वर्णपदक के लिए 900 किलोमीटर व 25 दिन की सक्रिय सवारी की आवश्यकता थी. इस प्रतियोगिता में 31 दिनों तक सक्रिय रूप से साइकलिंग करनेवाले प्रतियोगी को कन्सिटंट ट्राफी देकर सम्मानित किया गया और दिसंबर माह में किसी भी 4 रविवार को 4 विशेष सवारी जैसे 100 किलोमीटर की दो सवारी और 75 किलोमीटर की 2 सवारी पूरी करनेवाले प्रतियोगी को एक विशेष ट्राफी से सम्मानित किया गया.
इस चैलेंज में कुल 218 प्रतियोगियों ने सहभाग लिया. उनमें अमरावती से 98 और संपूर्ण भारत से 120 प्रतियोगियों ने सहभाग लिया. इसमें 25 महिला प्रतियोगी और 193 पुरूष प्रतियोगियों का समावेश रहा. इस प्रतियोगिता में कुल 175 प्रतियोगियों ने अपना लक्ष्य प्राप्त कर पदक हासिल किए. साथ ही 104 प्रतियोगियों ने विशेष प्रदर्शन कर ट्राफी हासिल की. इस अवसर पर अमरावती साइकलिंग असोसिएशन अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, उपाध्यक्ष संजय मेडसे, सचिव अतुल कलमकर, परियोजना प्रमुख सचिन पारेख, डॉ. अतुल तायडे तथा सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसमें संडे फनडे, राइड में रोटेटिंग ट्राफी के विजेता विनोद वानखडे और महिला प्रतियोगी रीना काले को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अमरावती साइकलिंग असोसिएशन द्बारा मार्च माह में रंगोत्सव मासिक साइकलिंग चैलेंज लिए जाने की घोषणा संजय मेडसे ने की. स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु मो. न. 9420189148 पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है. साइकलिंग चैलेंज को सफल बनाने रितेश जैन ने बहूमुल्य योगदान दिया और डेटा कीपिंग टीम में सी एन कुलकर्णी, डफले मैडम, प्रशांत अघव, विश्वजा वानखडे, वीरेंद्र तरते, सागर धनोडकर, सचिन पारेख ने योगदान दिया. एसोसिएशन की ओर से उनका भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण खांडपसोले ने किया तथा आभार सचिव अतुल कलमकर ने माना.

Back to top button