कल शिवाजी शिक्षा संस्था का पुरस्कार वितरण समारोह
केन्द्रीय मंत्री गडकरी व दो महिला किसान को किया जायेगा सम्मानित

* विधायक संजय खोडके व राष्ट्रीय खिलाडी दिप्ती कालमेघ का होगा सत्कार
अमरावती / दि. 21– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की ओर से दिए जानेवाले विविध पुरस्कारों का वितरण कल शनिवार 22 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में किया जायेगा. कार्यक्रम में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ‘डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया जायेगा. 5 लाख रूपए नकद, स्मृति चिन्ह, मानपत्र, शाल व श्रीफल इस पुरस्कार का स्वरूप हैं. वही विदर्भ की दो उत्कृष्ट किसान महिलाओं को भी इस समारोह में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. उसी प्रकार नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य विधायक संजय खोडके और उत्तराखंड में संपन्न हुई 38 वीं राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में दो स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल करनेवाले दीप्ती आशिष कालमेघ इस छात्रा को सम्मानित किया जायेगा.
कल शनिवार 22 मार्च की सुबह 10 बजे श्री शिवाजी शिक्षा संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित रहेंगे तथा सांसद शरद पवार भी बतौर प्रमुख अतिथि के रूप में आभासी पध्दति से उपस्थित रहेगे. साथ ही राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, जिले के सांसद बलवंत वानखडे, विधायक सुलभा खोडके, अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
इस समारोह में सांसद शरद पवार द्बारा दी गई निधि से विदर्भ की उत्कृष्ट दो महिला किसान को उत्कृष्ट महिला किसान पुरस्कार 2024 और श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से श्रीमती विमलाताई देशमुख शेतीनिष्ठ महिला शेतकरी पुरस्कार 2024 प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. उसी प्रकार 1 लाख 11 हजार 111 रूपए, स्मृतिचिन्ह, सम्मान पत्र केन्द्र सरकार द्बारा डॉ. पंजाबराव देशमुख की 125 वीं जयंती प्रित्यर्थ प्रसारित किया गया. 125 रूपए का सिक्का, साडी, चोली, शाल व श्रीफल इस प्रकार शारदाबाई पवार के उत्कृष्ट महिला किसान पुरस्कार का स्वरूप है. वही 51 हजार रूपए नकद, स्मृतिचिन्ह, साडी, चोली, शाल व श्रीफल श्रीमती विमलाबाई देशमुख शेतीनिष्ठ महिला किसान पुरस्कार का स्वरूप है.
उल्लेखनीय है कि विदर्भ की महिला किसानों के लिए यह सबसे बडा सम्मान है. श्रीमती विमलाबाई देशमुख (वैद्यकीय शिक्षण) अभ्यास वृत्ति क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले (कृषि शिक्षण) अभ्यास वृत्ति और माध्यमिक शाला के खिलाडी विद्यार्थी व छात्राओं को क्रीडा क्षेत्र में उल्लेखनीय गुणवत्ता हासिल करने का डॉ. पंजाबराव देशमुख क्रीडा रत्न पुरस्कार भी इस समारोह में प्रदान किया जायेगा. समारोह में संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एड. जे.वी. पाटिल पुसदेकर, केशवराव मेटकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, सुरेश खोटरे, सुहास बनसोड, प्राचार्य अंबादास कुलट, नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. पी.एस. वायाल, डॉ. अमोल महल्ले उपस्थित रहेंगे. इस समारोह में शहरवासियों से बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध संस्था सचिव डॉ. व्हीगा ठाकरे ने किया है.