22 को श्री शिवाजी शिक्षा संस्था का पुरस्कार वितरण समारोह
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व शरद पवार रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.18– स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा दिये जाने वाले विविध पुरस्कारों का वितरण समारोह शनिवार 22 मार्च की सुबह 10.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया है. इस समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर केंद्रीय सडक यातायात मंत्री नितिन गडकरी तथा राकांपा प्रमुख शरद पवार उपस्थित रहेंगे.
समारोह में डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति पुरस्कार-2024, शारदाबाई पवार उत्कृष्ठ महिला किसान पुरस्कार-2024, श्रीमती विमलाबाई देशमुख खेतीनिष्ठ महिला किसान पुरस्कार-2024, श्रीमती विमलाबाई देशमुख (वैद्यकीय शिक्षा) अभ्यासवृति क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले (कृषि शिक्षा) अभ्यासवृति तथा डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख खेलरत्न पुरस्कार-2024 का वितरण किया जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख करेंगे तथा विशेष अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, जिले के सांसद बलवंत वानखडे, विधायक सुलभा खोडके उपस्थित रहेंगे साथ ही श्री शिवाजी संस्था अमरावती के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे. इस पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन प्राचार्य ठाकरे ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया है.