अमरावती

सोमेश्वर पुसतकर गणेशोत्सव मंडल का पुरस्कार वितरण समारोह

विविध स्पर्धाएं लेकर पुरस्कार वितरित किए गए

अमरावती/दि.03– साई हेरिटेज सोमेश्वर पुसतकर गणेशोत्सव मंडल का यह तीसरा वर्ष है. इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्यभिषेक समारोह को 350 वर्ष पूरे हो गए. इस उद्देश्य से महाराज की सभी स्मृति को उजाला देकर झांकी से लेकर सभी स्पर्धा भी राज्याभिषेक महाराज व किल्ला इस विषय को लेकर ही की गई. हर साल की तरह इस साल भी नीबू चम्मच, मटका फोड, रंगोली, रंगभरण व एकल नृत्य व गणेश सजावट स्पर्धा ली गई.
इस अवसर पर डॉ. प्रा. गुल्हाने, मोरेश्वर द्राव्येकर, राम देशमुख, मनीष शिवणकर व नाटय-सिनेमा कलाकार राहुल वासनकर तथा महाराज के रूप में विशाल ठाकरे के हस्ते यह पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह से संपन्न हुआ.
गणेश सजावट स्पर्धा को प्रथम पुरस्कार किरण शिवणकर, द्बितीय सूरज कोठाले, तृतीय कृष्णा होनाले व अन्य पुरस्कार नव्या तन्ना और सचिन जाधव को प्राप्त हुआ. रंगोली स्पर्धा दो गुट में हुई. जिसमें प्रथम स्वाती पाथरकर, वंश तन्ना, द्बितीय किरण शिवणकर, चंचल जैन, वैष्णवी चतुरकर, तृतीय क्रमांक त्रिवेणी ठेंगी, स्वेहा तराल, अन्य पुरस्कार दिपाली लले, ओवी व्यालेकर, स्वर्णिम शिवणकर को प्राप्त हुआ. रंगभरण स्पर्धा भी दो गुट में हुई. जिसमें प्रथम अणर्व हेडाउ , श्री निधि चापले, द्बितीय अनन्या कोमलकर, अव्दैत पुंड, तृतीय पावक कुमार , अस्मिता सोनकांबले, अन्य पुरस्कार नव्या तन्ना, तनिष्का देशमुख, काशी ठाकरे को पुरस्कार प्राप्त हुए. एकल नृत्य स्पर्धा भी दो गुट में हुई. जिसमें प्रथम स्वेहा तराल, ओवी व्यालेकर, द्बितीय तनिष्का देशमुख, तृतीय श्री निधि चापले, देव्यांशी चौरे, अन्य स्वरा ठाकरे को पुरस्कार प्राप्त हुए. नीबू चम्मच में प्रथम जीविका माने, काव्यांश यादव, अथर्व चंदनखेडे, पावली कुमार द्बितीय ओवी व्यालेकर, स्वर्णिम शिवणकर, यतार्थ देशमुख, अंशुल पाटिल, तृतीय स्वयं ठाकरे, वंश मिराणी, आलोप पाथरकर को पुरस्कार प्राप्त हुआ. मटका फोड में प्रथम वेदिका गावंडे, द्बितीय वैशाली नेरकर, तृतीय कल्याणी पांडा को पारितोषिक पुरस्कार प्राप्त हुए. ये सभी स्पर्धा के लिए शीलाताई पोपट, अबोली कोयगडे, डॉ. प्रा. अंकुश गिरी ने परीक्षक के रूप में जिम्मेदारी निभाई. उसी विशेष पुरस्कृत के रूप में सचिन जाधव, लक्ष्मी जाधव, मनीष शिवणकर ने एकल नृत्य स्पर्धा में स्वेहा तराल और तनिष्का देशमुख को दिया. नाटक में व महेंद्रसिंग पवार ने विशेष पुरस्कार दिया. यह सभी स्पर्धा के लिए विशाल रमेश तराल, मनीष शिवणकर, उमेश पाथरकर, दिनेश खापर्डे, नीरज तायवाडे, रोहित तन्ना,मोरेश्वर द्राव्येक, सूरज कोठाले, सुदेश काचवे, सचिन जाधव, प्रकाश इटनकर, अमोल लोंढेकर, विशाल देशमुख, महेश श्रीखंडकर, अनुज काकाणी, आकाश भालेराव, सागर छांगाणी, कृष्णा चतुरकर, साहिल परमार, जाधव ने परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button