मनपा व्दारा आयोजित कर्मचारी क्रिडा स्पर्धा का पुरस्कार वितरण
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित

अमरावती– मनपा व्दारा 15 व 16 मार्च को आयोजित क्रिडा स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शेगाव नाका स्थित अभियंता भवन में किया गया था. इस अवसर पर मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेंन्द्र वानखडे, डॉ. मेघना वासनकर, योगेश पिठे, मुख्य लेखा परिक्षक श्याम सुंदर देव मुख्य लेखाधिकारी दत्तत्रय फिस्के, साहाय्यक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, दीप्ती गायकवाड कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, सिस्टिम मॅनेजर अमित डेंगरे, जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसतकर, कार्यशाला अभियंता लक्ष्मण पावले, लेखा विभाग अधीक्षक प्रविण इंगोले, सामान्य प्रशासन विभाग अधीक्षक नंदु पवार बाजार परवाना अधीक्षक उदय चैहान, अजय विंचुरकर, राजेश आगरकर,आनंद जोशी, शिक्षणाधिकारी डॉ.प्रकाश मेश्राम शाला निरिक्षक योगेश पखाले, क्रिडा निरिक्षक प्रविण ठाकरे, सहाय्यक कार्यक्रमाधिकारी पंकज सपकाल ,ज्योती बनसोडे उपस्थित थे.
डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकिय महाविद्यालय के मैदान पर क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें 9क्रिकेट टिमों ने सहभाग लिया तथा व्हॉलिबॉल स्पर्धा का अयोजन अंबापेठ स्पोर्ट के मैदान पर किया गया था. इस स्पर्धा में 5 टिम का सहभाग रहा. मनपा व्दारा आयोजित क्रिडा स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में विविध खेलो के विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर संम्मानित किया गया वही दो माह के पुर्व मोर्शी में जि.प, न.प व मनपा कर्मचारी क्रिडा स्पर्धा में उल्लेखनिय खेल का पदर्शन करने वाले कर्मचारी खिलाडी व शिक्षको का ट्रॉफी, मेडल प्रदान कर मनपा के आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त व उपायुक्त के हस्ते सत्कार किया गया. कार्यक्रम के दौरान शहर की भारती फुलमाली ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेड स्पर्धा में पदार्पण कर डब्लु पिएल स्पर्धा में गुजरात जायंट्स टिम कि और से खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते मोमेंटो व सन्मान चिन्ह देकर सत्कार किया गया.