अमरावती/दि.23 – हिंदी विकास परिषद, अमरावती द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री घिसूलाल गोयनका की स्मृति में गांधी जयंती निमित्त गांधीजी की जीवनी पर निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्व. घिसुलालजी गोयनका के सुपुत्र व शहर के ख्यातनाम उद्योजक किशोर गोयनका के सहयोग से आयोजित इस स्पर्धा में सैकडों विद्यार्थियों की ओर से प्रविष्ठियां प्राप्त हुई. जिनका अवलोकन करने के उपरान्त स्पर्धा में प्राविण्यता प्राप्त रहने वाले बच्चों का चयन किया गया. जिसके उपरान्त अब आगामी 25 अक्तूबर को स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में अपरान्ह 4 बजे आयोजित समारोह में स्पर्धा के प्रावीण्य प्राप्त बच्चों का सत्कार किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हिंदी विकास परिषद द्वारा बताया गया कि, इस स्पर्धा में शामिल सभी शालाओं के हिंदी विभाग प्रमुखों को स्पर्धा के परिणाम एवं प्राविण्यता सूची में शामिल विद्यार्थियों के नामों की जानकारी दे दी गई है, ताकि वे अपने प्राविण्यता प्राप्त विद्यार्थियों को इस सत्कार समारोह में उपस्थित रहने हेतु सुचित कर सके. इसके साथ ही आयोजन के संदर्भ में विस्तुत जानकारी हेतु हिंदी विकास परिषद के संयोजक मंडल में शामिल ज्योति मंत्री (मो.नं. 9421788687), सुशीलकुमार जैन, (मो.नं. 9822240178), विजय अग्रवाल (मो.नं. 9422143160) से संपर्क किया जा सकता है. इस जानकारी के साथ ही हिंदी विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. विजय भांगड़िया व सचिव रामेश्वर गग्गड़ ने स्पर्धा में शामिल सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों सहित हिंदी प्रेमियों से इस सत्कार समारोह में उपस्थित रहकर प्राविण्यता प्राप्त बच्चों का उत्साह बढाने का आवाहन किया है.