गणेशोत्सव सजावट स्पर्धा का हुआ पुरस्कार वितरण
पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप व प्रवीण पोटे पाटील मित्र मंडल का उपक्रम
अमरावती /दि.15- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप तथा प्रवीण पोटे पाटील मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गणेशोत्सव के दौरान भव्य सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसके पुरस्कार आज पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप के विशालकाय ऑडिटोरियम में समारोहपूर्वक वितरित किये गये. संस्थाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटील की अध्यक्षता में आयोजीत इस पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटील सहित पत्रकार गजानन चोपडे, पूर्व पार्षद अजय सामदेकर व प्रकाश पुंड उपस्थित थे. इस अवसर पर बुधवारा के आजाद हिंद मंडल को प्रथम, जवाहर नगर के अष्टविनायक गणेशोत्सव मंडल को द्वितीय, पटवीपुरा के बजरंग गणेशोत्सव मंडल को तृतीय, साई हेरिटेज के सोमेश्वर पुसतकर गणेशोत्सव मंडल को चतुर्थ तथा रतनगंज गणेशोत्सव मंडल को पंचम पुरस्कार प्रदान किया गया.
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में घरेलू गणेश सजावट स्पर्धा के तहत अमरावती के महालक्ष्मी नगर निवासी किशन गोविंदराव डरंगे को प्रथम, वरूड निवासी सेजल लाडूकर को द्वितीय तथा प्रिया टाउनशिप निवासी उदय दिनकरराव देशमुख को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा इस स्पर्धा में हिस्सा लेनेवाले सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों एवं घरेलू गणेश सजावट स्पर्धा के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पर पुरस्कार प्रदान किये गये. इस कार्यक्रम की प्रस्तावना अजय सामदेकर ने रखी साथ ही कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. श्रीधर मेंढे ने किया.
* दीपावली पर होगी भव्य किला बनाओ व सजावट स्पर्धा
इस समय अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, लोकमान्य तिलक द्वारा आजादी पूर्व काल में समाज को एकजूट करने के लिए सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने की परंपरा शुरू की गई. इस परंपरा का आज भी जतन होना चाहिए और गणेशोत्सव के जरिये सामाजिकता का संदेश मिलना चाहिए. इस बात के मद्देनजर उन्होेंने सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के साथ ही घरेलू स्तर पर गणेश प्रतिमा स्थापित करनेवालों को प्रोत्साहित करने के लिए गणेश सजावट स्पर्धा का आयोजन करना शुरू किया है. जिसे अच्छा-खासा प्रतिसाद मिला है. इससे उत्साहित होकर उन्होंने दीपावली पर्व पर किले बनाओ और सजावट स्पर्धा आयोजीत करने का संकल्प लिया है, ताकि नई पीढी को ऐतिहासिक विरासत व परंपरा से जोडा जा सके.
* बेहद प्रेरक हैं पूर्व पालकमंत्री पोटे के कार्य व विचार
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील हमेशा ही लीक से हटकर काम करते है और उनके कामों का तरीका व स्तर भव्य-दिव्य होता है. सबसे खास बात यह है कि, वे खुद को और अपने द्वारा किये जानेवाले कामों को प्रचार-प्रसार से बेहद दूर रखते है. संपादक अनिल अग्रवाल ने यह भी कहा कि, गणेशोत्सव, नवरात्रौत्सव तथा दशहरा व दीपावली जैसे पर्व पर लोगबाग अपने घर-परिवार में इकठ्ठा होते है और साथ मिलकर पर्व एवं त्यौहार मनाते है. इसे पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने सामाजिकता के साथ जोड दिया है. जिसके चलते इन त्यौहारों पर अधिक से अधिक सामाजिक संदेश निकलेंगे, जिसका निश्चित रूप से सकारात्मक असर दिखाई देगा.