धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.८ – कोरोना प्रादुर्भाव के चलते सभी शालाएं बंद होने की वजह से ऑनलाइन शिक्षण पर ज्यादा जोर दिया जा रहा था. जिसमें महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना धामणगांव रेलवे तहसील शाखा की ओर से विद्यार्थियों के कला गुणों को विकसित करने हेतु जिला परिषद शालाओं के विद्यार्थियों के लिए तहसील स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसका पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को तुलजा भवानी मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ.
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक सेना के जिलाध्यक्ष अनिल कोल्हे ने की थी. तथा प्रमुख अतिथि के रुप में महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना के जिला महामंत्री विलास देशमुख, सत्कारमूर्ति सुषमा मेटकर, प्रभारी शिक्षण विस्तार अधिकारी दिलीप चव्हाण, केंद्र प्रमुख नारायण अतकरे, मनोहर पिकलमुंडे, नरेश पाटील, अजय बावने, उच्च श्रेणी मुख्यध्यापक जगदीश सिरसाट, विजय मेटकर तथा पुरस्कार विजेता विद्यार्थी, पालक, शिक्षक व सभी शिक्षक संगठनाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
स्पर्धा में ३०० विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभाग लिया था. स्पर्धा (अ)और (ब) गटों में आयोजित की गई थी. स्पर्धा में (अ) गट में प्रथम स्थान जिप प्राथमिक शाला रामगांव की कोमल राजेश भोयर, ने प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर जिप पूर्व माध्यमिक शाला वडगांव की राजदी नैतिक रही. उसी प्रकार तीसरा स्थान जिप प्राथमिक शाला अंजनसिंगी की लावण्या सचिन ठाकरे ने प्राप्त किया. प्रोत्साहन पर चौथा पुरस्कार प्राजक्ता सुरेश जाधव को दिया गया.
(ब) गट में प्रथम स्थान जिप पूर्व माध्यमिक शाला कासारखेड की तेजस्वीनी बहेकर ने प्राप्त किया, तथा दूसरे स्थान पर जिप पूर्व माध्यमिक शाला शेंदुरजना घाट की सोनाली दिवाकर रावते रही. उसी प्रकार तीसरा क्रमांक जिप माध्यमिक शाला हिंगणगांव के ओम सुदाम भोयर ने प्राप्त किया. प्रोत्साहन पुरस्कार समृद्धी दीपक वाघ को दिया गया. स्पर्धा में परीक्षक के रुप में दिलीप आवारे, मकरंद खेडकर, अजय नागरिकर उपस्थित थे.
पुरस्कार वितरण समारोह शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर किया गया था. इस अवसर पर सेवानिवृत्त गटशिक्षण अधिकारी सुषमा मेटकर का भी सत्कार किया गया. उत्कृष्ठ शाला के रुप में जिप पूर्व माध्यमिक शाला हिंगणगांव का चयन किया गया. जिसमें यह सम्मान प्रतिनिधि स्वरुप में मुख्याध्यापक मोहन देशमुख ने स्वीकारा. पुरस्कार वितरण समारोह अंतर्गत छत्रपति शिवाजी महाराज व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन किया गया तथा महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन किया गया.
दोनो ही गुटो के स्पर्धा विजेताओं को नगद रकम सहित स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. साथ ही उत्कृष्ठ दीपावली रंगोली का सम्मान ज्योत्सना गांवडे व जयश्री राजनकर को जिजाऊ की प्रतिमा व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन चंद्रशेखर दालू ने किया तथा आभार मकरंद खेडकर ने माना. समारोह को सफल बनाने के लिए तहसील अध्यक्ष नरेंद्र काले, नामदेव जाधव, शरद बेंदुरकर, विलास राठोड, मंगला खेडकर ने अथक प्रयास किए.