पंस तहसील स्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का पुरस्कार वितरण
बोरगांव निस्ताने जिप शाला को जनरल चैम्पियन ट्रॉफी
धामणगांव रेलवे/ दि. 11– तहसील अंतर्गत आनेवाले जूना धामणगांव स्थित तहसील क्रीडा संकुल में तहसीलस्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें बोरगांव निस्ताने जिप शाला ने जनरल चैम्पियन ट्रॉफी हासिल की. वहीं माध्यमिक विभाग में बोरगांव निस्ताने तथा प्राथमिक विभाग में जुना धामणगांव जिप शाला ने अजिंक्य चैम्पियन ट्राफी प्राप्त की.
शिक्षण विभाग पंचायत समिति की ओर से तहसील स्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन तहसील क्रीडा संकुल में किया गया था. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता चांदुर रेलवे पंस गुट शिक्षाधिकारी संदीप बोडखे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर जिप प्राथमिक विभाग के उपशिक्षाधिकारी बुध्द भूषण सोनोने, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल क्षीरसागर, चांदुर रेलवे पसं शिक्षण विस्तार अधिकारी रविन्द्र दीवान, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल भूत, राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्षा राधादेवी भूत, पूर्व उपशिक्षणाधिकारी पं. पंडागले, पूर्व शिक्षण विस्तार अधिकारी सुनील रोंघे, उषा तिपणे, प्रशांत जोशी, अध्यापक मंडल अध्यक्ष अनंत डुमरे, गुट शिक्षाधिकारी सपना भोगावकर, शिक्षण विस्तार अधिकारी बालसाहेब मुंदे, मोहन देशमुख, गुट सादर केन्द्र समन्वयक धीरज जवलकार, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अधीक्षक अरूण चव्हाण, केन्द्र प्रमुख जगदीशकुमार शिरसाट, डी.एस. राठोड, प्रफुल्ल डाफ, शरद कुकडे आदि उपस्थित थे.