विश्व महिला दिन निमित्त आयोजित विविध स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
अमरावती मनपा व महिला बालकल्याण समिति का उपक्रम
अमरावती/दि.2 – विश्व महिला दिन निमित्त महिला बाल कल्याण समिति व्दारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोजगार सम्मेलन, स्वास्थ्य जांच, मैदानी क्रीड़ा स्पर्धा, बचत गट वस्तु प्रदर्शनी व बिक्री का समावेश रहा. कोरोना की वजह से महिलाओं के लिये उनके सुप्त गुणों को चालना देने व प्रस्तुतिकरण हेतु ऑनलाइन पध्दति से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.जिसके अंतर्गत सुरसंग्राम (गायन),एकांकी नाटक, सलाद सजावट आदि स्पर्धाएं ली गई. इसमें शहर की सैकड़ों महिलाएं ने सहभाग लिया. जिसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में उपमहापौर कुसूम साहू की अध्यक्षता मेंं आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, मनपा आयुक्त प्रशांत रोेडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत,महिला बालकल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड, नगरसेवक राजेश साहू,नगरसेविका संगीता बुरंगे, शोभा शिंदे, माधुरी ठाकरे, सोनाली करेसिया उपस्थित थे. इस समय मान्यवरों के हाथों दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की उद्घाटन किया गया. इस समय मान्यवरों को सम्मानित कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये.
इनमें नाटक प्रकार में हेलनकारी नाटक स्पर्धा में सुवर्णा पाठक को प्रथम पुरस्कार स्वरुप 3 हजार रुपए व प्रमाणपत्र, सावित्रीबाई फुले में व्दितीय पुरस्कार अपेक्षा लोखंडे को 2 हजार नकद व प्रमाणपत्र, कोरोना पार्श्वभूमि में तृतीय पुरस्कार स्वरुप किरण भेंडे- 1 हजार व प्रमाणपत्र, प्रोत्साहन पर दिलापी ढोक, हेमा गोफणे, ज्योत्सना शेटे, मंगला भांबुरकर, नंदा मेश्राम, नेहा पेठनकर, स्मिता अमीन, वंदना अनासाने,युक्ता जोल्हे,कांता काले को प्रोत्साहन पर पुरस्कार वितरित किये गये.इसके साथ ही सलाद डेकोरेशन में प्रथम पुरस्कार नीता ढोणे को 3 हजार रुपए व प्रमाणपत्र, व्दितीय पुरस्कार खुशबू रतावा को 2 हजार रुपए-प्रमाणपत्र, तृतीय पुरस्कार वैशाली आरोकर को 1 हजार रु. व प्रमाण पत्र, प्रोत्साहन पर वैशाली इंगोले, किरण भेंडे, ज्योती पाचकवडे, प्रणाली कासांडे, पल्लवी चौधरी, निलीमा मोरे, श्रध्दा पडघन,सिंधु खरबडे, निकीता कवटकर, कल्पना कुरुमबंशी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.
सुरसंग्राम गायन स्पर्धा में उर्वशी लेंघे को प्रथम पुरस्कार के रुप में 3 हजार रुपए व प्रमाण पत्र, व्दितीय पुरस्कार स्वामीनी तायडे को 2 हजार व प्रमाण पत्र, तृतीय पुरस्कार स्वामीनी शिंपी को 1 हजार व प्रमाण पत्र तथा प्रोत्साहन के रुप में प्रमाण पत्र रश्मी ठाकूर,समृध्दि देशमुख,ज्योत्सना शेटे,रंजना मामर्डे, ऋतुजा मेश्राम,वैशाली नालसे, शुभांगी जैन, भावना राऊत,वर्षा उज्जैनकर, वैष्णवी निंभोरकर को प्रदान किये गये. टाकाऊ ते टिकाऊ स्पर्धा में मंगला भांबुरकर को प्रथम पुरस्कार 3 हजार व प्रमाणपत्र, स्नेहल विरुलकर को व्दितीय पुरस्कार स्वरुप 2 हजार व प्रमाणपत्र, तृतीय पुरस्कार डॉ. पल्लवी चौधरी को 1 हजार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही प्रोत्साहन पर निकीता जाधव, सुप्रिया महल्ले, नीता लढ्ढा, दिप्ती सहारे, शिवानी माहोरे, स्नेहा कोरडेे, प्रगति दमके, पल्लवी मुले, मोनाली टाकरखेडे, लीना जावरे को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक व संचालन महिला बालविकास अधिकारी व सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने विभाग के कर्मचारी प्रियंका रघुवंशी, अमोल साकुरे, सोनाली कासांडे, अक्षय चुले, कृष्णा काकडे आदि ने प्रयास किये.