अमरावती

दिव्यांग स्पर्धकों को पुरस्कार वितरण

डॉ. सुनिल देशमुख के हस्ते गौरव

अमरावती/दि.7 – मंदबुद्धि व शारिरीक अपंग विद्यालय हर्षराज कालोनी के छात्रों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर्व पर वेशभूषा स्पर्धा, नृत्य स्पर्धा, गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा में शामिल हुए दिव्यांग स्पर्धकों ने सामान्य बच्चों की तरह अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इनमें से विजयी स्पर्धकों को कांचन रिसॉर्ट प्रतिष्ठान द्बारा पुरस्कारों का वितरण किया गया. जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनिल देशमुख के हस्ते विजयी स्पर्धकोें को सन्मानचिन्ह प्रदान किये गये. कांचन उल्ले के जन्मदिन पर्व पर इस विशेष गौरव समारोह का आयोजन किया गया था. विभिन्न मान्यवरों ने पुरस्कार प्राप्त दिव्यांग छात्रों का उत्साह बढाते हुए उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button