रंगभरो स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार वितरीत
अचलपुर/दि.06– भारवी कला अकादमी व साने गुरुजी कथामाला के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष निमित्त अचलपुर तहसील के शहर व ग्रामीण क्षेत्र के शालेय विद्यार्थियों के लिए चित्रकला व रंगभरो स्पर्धा का आयोजन किया गया था. 6 विविध गुट में आयोजित इस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 2 मई को संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य आर.बी.महाजन ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपविभागीय अधिकारी बलवंत अरखराव, अचलपुर नगरपरिषद के मुख्याधिकारी व प्रशासक धीरज गोहाड, कला अकादमी के अध्यक्ष अशोक बीड, विदर्भ युथ वेलफेअर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष प्रा.डॉ.हेमंत देशमुख, बाजार समिति सभापति राजेंद्र गोरले, जितेंद्र रोडे उपस्थित थे. मान्यवरों ने स्पर्धा के विजेता स्पर्धकों के चित्रप्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रस्तावना अशोक बोंडे ने रखी. स्पर्धा में 37 स्कूल के चार हजार विद्यार्थी सहभागी हुए थे. विजेता 40 विद्यार्थी सहित उपक्रमशील मुख्याध्यापक व कलारत्न शिक्षकों का गौरव मान्यवरों के हाथों किया गया. कार्यक्रम का संचालन हरिष फुटनाईक ने किया. आभार दीपक हिंगणीकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने भारवी कला अकादमी के सचिव कैलास पेंढारकर, उपाध्यक्ष राजाभाउ धर्माधिकारी, वासंती राजुरकर, कोषाध्यक्ष दीपक हिंगणीकर, श्रीकांत राजुरकर, सुधीर जाणे, किशोर पेंडसे, डॉ.काशिनाथ बाटे ने प्रयास किए.