प्रो. राम मेघे इन्स्टिट्युट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रीसर्च बडनेरा के मुकुट में एक और हीरा
31 जनवरी को राष्ट्रीय तकनीकी उत्सव का उद्घाटन
* महाविद्यालय और विज्ञान व तंत्रज्ञान मंत्रालय भारत सरकार का संयुक्त आयोजन
अमरावती/दि. 24- विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित प्रो. राम मेघे इन्स्टिट्युट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रीसर्च बडनेरा-अमरावती महाविद्यालय यह मध्य भारत के अग्रणी कॉलेजेस में गिना जाता है. संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितीन आर. धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. (डॉ.) हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे, रागिनीताई देशमुख, डॉ. वैशालीताई धांडे, डॉ. पुनमताई चौधरी, प्राचार्य डॉ. गजेन्द्र बमनोटे के नेतृत्व में विविध भव्य कार्यक्रम के आयोजन विद्यार्थी हित में किए जाते रहे हैं. यु.जी.सी. व्दारा स्वायत्त घोषीत महाविद्यालय को नैक का + नामांकन भी प्राप्त है.
* भारत सरकार का प्रमाणपत्र
कॉलेज के प्रतिवर्ष होने वाले एन्सप्रायन्झा राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी महोत्सव को विज्ञान व तंत्रज्ञान विभाग भारत सरकार की अनुमति प्राप्त हो गई है. जिसमें सहभागी विद्यार्थियों को भारत सरकार के विज्ञान मंत्रालय का प्रमाणपत्र प्राप्त होगा.
* 31 जनवरी को उद्घाटन
आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे डॉ. लोभस घडेकर ने बताया कि तकनीकी उत्सव 30 जनवरी से प्रारंभ होगा. क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों से टीम आ रही है. 31 जनवरी को उद्घाटन समारोह होगा. 2 फरवरी तक उत्सव चलेगा.
* ढाई लाख के अवार्डस
एन्सप्रायन्झा राष्ट्रीय तकनीकी महोत्सव में विद्यार्थियों हेतु टेक्नो-डॉक्स शोधनिबंध स्पर्धा और कोड-वेव, यंग सांयटिस्ट, प्रोजेक्ट कॉम्पीटीशन, मॉडर्न मारव्हल, कन्स्ट्रक्टो, अँड्रॉइड स्पार्क, रॉबोरेस अड-मॅड शो, बिझिनेस दरबार आदि विविध स्पर्धाएं तथा नावीन्यपूर्ण गेम रहेंगे. जिसके लिए ढाई लाख रुपए के पुरस्कार रखे गए हैं.
* गुडधे और खालसा संयोजक
आयोजन का संयोजक का भार डॉ. मंगेश गुडधे तथा डॉ. निकू खालसा, प्रा. आशीष कडु, प्रा. आनंद चौधरी को दिया गया है. प्रोजेक्ट के लिए डॉ. लोभस घडेकर ने विशेष प्रयत्न किए.
* डॉ. नितीन आर. धांडे, अध्यक्ष, विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी
ऐसे तकनीकी महोत्सव विद्यार्थियों में कौशल्य विकसित करते हैं. उन्हें ंना एक व्यासपीठ उपलब्ध करवाते हैं. विज्ञान मंत्रालय की अनुमति प्राप्त होने पर महाविद्यालय अभिनंदन की पात्र है.
–