प्रो. अॅक्टीव अबैकस स्पर्धा में वृषाली प्रथम

अमरावती/ दि. 16– प्रो. अॅक्टीव अबैकस कॉम्पीटीशन स्पर्धा का आयोजन सांस्कृतिक भवन में 15 दिसंबर को लिया गया. इसमें अमरावती, नागपुर, अकोला, वर्धा, यवतमाल, बुलढाणा, भंडारा विदर्भ से अनेक विद्यार्थियों ने स्पर्धा में भाग लिया. इस स्पर्धा में वृषाली सोपान ढवले यह नारायना विद्यालय अमरावती की छात्रा है. इसने इस स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध में उसके माता-पिता तथा अबैकस की शिक्षिका व शिक्षकों ने प्रशंसा की है तथा सभी ओर उसका अभिनंदन किया जा रहा है.