परीविक्षाधीन अधिकारी दीपिका गायकवाड व सुभाष जानोरे हुए ज्वॉईन
मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे दोनों अधिकारियों को सौंपेगे जोन की जिम्मेदारी
अमरावती/दि. 22 – एकत्रित परीविक्षाधीन प्रशिक्षण कार्यक्रम-9 अंतर्गत महाराष्ट्र शहरी प्रशासकीय सेवा के मुख्याधिकारी प्रथम व द्वितीय श्रेणी के 71 उम्मीदवारो की प्रत्यक्ष प्रशिक्षण के लिए पदस्थापना की गई है. इसमें 2 परीविक्षाधीन अधिकारी अमरावती मनपा के सहायक आयुक्त के रुप में भेजे गए है. दीपिका गायकवाड और सुभाष जानोरे नामक दोनों अधिकारी आज अमरावती पहुंचकर ज्वॉईन हो गए. उन्हें आयुक्त जोन की जिम्मेदारी सौंपनेवाले है.
जानकारी के मुताबिक एकत्रित परीविक्षाधीन प्रशिक्षण कार्यक्रम-9 अंतर्गत खातानिहाय जिला संलग्नता कार्यक्रम के तहत संलग्नता प्रशिक्षण चालू रहे मुख्याधिकारी, प्रथम श्रेणी संवर्ग के 15 और द्वितीय श्रेणी संवर्ग के 71 परीविक्षाधीन मुख्याधिकारियों की प्रत्यक्ष प्रशिक्षण स्वरुप में पदस्थापना की गई है. दीपिका रमेश गायकवाड और सुभाष बाबजी जानोरे को अमरावती मनपा के सहायक आयुक्त पद पर भेजा गया है. यह दोनों परीविक्षाधीन अधिकारी आज अमरावती पहुंचे और पदभार संभाल लिया. आयुक्त सचिन कलंत्रे इन दोनों अधिकारियों को जोन के सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपनेवाले है.