अमरावती

प्रकल्पग्रस्त किसान ने दी कलेक्ट्रेट पर दस्तक

अपनी जमीन का योग्य मुआवजा मिलने को लेकर लगाई गुहार

अमरावती/दि.13 – दर्यापुर तहसील अंतर्गत सासन बु. गांव निवासी मधुकर ज्ञानदेवराव आठवले नामक अल्प भूधारक किसान ने आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर धारणी के आदिवासी विभाग प्रकल्प अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही प्रशासन द्बारा अधिग्रहित की गई अपनी जमीन के बदले में योग्य मुआवजा देने की मांग उठाई. साथ ही जमीन के बदले मिली जमीन से कब्जा हटाकर वहां पर सरकारी निर्माण करने के संदर्भ में धारणी के आदिवासी विभाग प्रकल्प अधिकारी द्बारा की जा रही कार्रवाई को रुकवाने की मांग भी की.
अपने ज्ञापन में मधुकर आठवले ने कहा कि, वर्ष 1990-91 तक उसके परिवार के पास शासन रा के गट क्रमांक-238 में 1 हेक्टेअर 34 आर जमीन थी. जिसे जिलाधीश के आदेशानुसार रोगायो के सरकारी काम हेतु अधिग्रहित किया गया. पश्चात उसके परिवार को सन 2009 में शासन बु. के गट क्रमांक-29 में 4 एकड जमीन मिली. जिसके जरिए परिवार का भरण पोषण चल रहा है. लेकिन अब तक उसके परिवार को मुआवजे की राशि नहीं मिली है. वहीं अब धारणी के प्रकल्प अधिकारी द्बारा उसके कब्जे में रहने वाली जमीन को सरकारी जमीन बताते हुए अपने ताबे में लेने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि ऐसा कोई भी आदेश जिलाधीश अथवा दर्यापुर के तहसीलदार द्बारा जारी नहीं किया गया है. अत: इस मामले में प्रशासन द्बारा ध्यान दिए जाने की जरुरत है.

Related Articles

Back to top button