अमरावती/ दि. 8- रतन इंडिया कंपनी के प्रकल्पग्रस्त कर्मचारियों की वेतनवृद्धि की मांग को लेकर शिवसेना प्रणित राष्ट्रीय कर्मचारी सेना द्वारा कामगार आयुक्त कार्यालय में दस्तक दी गई.
पिछले वर्ष भी रतन इंडिया कंपनी के प्रकल्पग्रस्त कर्मचारियों ने कई बार ज्ञापन दिया था, उस दौरान इस वर्ष वेतन बढोतरी दी जाएगी, ऐसा पत्र दिया था. बावजूद कंपनी में वेतन नहीं बढाया. इस विषय को लेकर महाराष्ट्र राज्य श्रमिक संघ के अध्यक्ष विधायक किरण पावस्कर को प्रकल्पग्रस्त कर्मचारियों की व्यथा सुनाई गई. राष्ट्रीय कर्मचारी सेना के महासचिव कोणार्क देसाई ने इस पर तुरंत निर्णय लिया. देसाई के आदेशानुसार शिवसेना प्रणित राष्ट्रीय कर्मचारी सेना के जिला प्रमुख प्रफुल तायडे, राष्ट्रीय कर्मचारी सेना के महासचिव वेदांत तालन, मार्गदर्शक महेंद्र गाडे व कर्मचारियों ने आज कामगार आयुक्त कार्यालय में दस्तक दी.प्रकल्प ग्रस्त कामगारों के वेतनवृद्धि संदर्भ में उचित निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन की भूमिका लेेंगे, यह चेतावनी कामगारों ने ज्ञापन में दी है.