अमरावतीमहाराष्ट्र

198 आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारो की जानी समस्या

100 दिन कृति मसौदा अंतर्गत तहसील प्रशासन का उपक्रम

धामणगांव रेलवे/दि 7 – पिछले 24 वर्षो से तहसील में लगातार ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारम फसल हाथ न लगने और कर्ज से परेशान होकर 198 किसानों ने आत्महत्या की. जिसमें उनके परिवारो से तहसील प्रशासन ने 100 दिन कृति मसौदा कार्यक्रम के तहत भेंट कर उनकी समस्या जानी और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.
शासकीय व अर्धशासकीय कार्याळयो में 100 दिन कृति मसौदा कार्यक्रम के तहत तहसील में जिलाधिकारी सौरभ कटीयार के मार्गदर्शन में तहसीलदार अभय घोरपडे ने विविध उपक्रमो की शुरूआत की है. तहसील के 198 आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारो को राशन का वितरण किया गया. इसमें विशेष यह है कि प्राधान्य गट का समावेश कर उनके घरो पर पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी. इसके अलावा लाडली बहन, श्रावमबाल, रोगायो आदि का लाभ उन्हें मिलता है या नहीं इस बात की भी पुष्टि की. भेंट के दौरान इन परिवारो को आयुष्यमान कार्ड का वितरण किया गया.

* पारधी समाजबंधुओ को लाभ
नायगांव के कोलाम समाज के शिविर का आयोजन कर विविध दाखिले सहित 35 जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, 21 उत्पन्न के प्रमाणपत्र का वितरण कर पारधी समाजबंधुओं को विविध योजनाओं का लाभ दिया गया.

* धामणगांव रेलवे वॉट्सएप चैनल
ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों तक सरकार की विविध योजनाों की जानकारी पहुंचाने के लिए राजस्व विभाग धामणगांव रेलवे ने वॉटसएप चैनल तैयार किया है. इस चैनल के माध्यम से विविध सरकारी योजनाओ की जानकारी दी जाएगी. चैनल पर 7/12, फसल ब्याज, प्राकृतिक आपदा में नुकसान की जानकारी ग्रामस्तर पर पहुंचाई जाएगी.

Back to top button