अमरावतीमहाराष्ट्र

समस्या : नपा उर्दू शालाओं का प्रांगण बना तालाब

एक नजर इधर भी डाले प्रशासन

* विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण
चांदूर बाजार/दि.22-स्थानीय नगर परिषद उर्दू विद्यालय व नगर परिषद उर्दू प्राथमिक शाला क्रं.1 का प्रांगण इन दिनों बारीश के कारण तालाब जैसा बन गया है. जिसके कारण सैकडों विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड रहा हैं. शाला के विद्यार्थियों को मैदान से खेलकूद तो दूर प्रार्थना से भी वंचित रहना पड रहा है. यहां यह विशेष उल्लेखनिय है कि कुछ माह पूर्व ही विधायक निधि से नपा उदूर्र् विद्यालय, नपा उर्दू प्राथमिक शाला की कक्षाएं, डिजिटल हॉल, रंगरोगन, शौचालय, मैदान, व सौंदर्यीकरण के विकास कार्य लगभग 1 करोड रुपए की लागत से किए गए है. लेकिन मौजूदा समय की स्थिती को देखते हुए यह तस्वीर साफ नजर आ रही है कि, इस शाला के प्रांगण पर किया गया खर्च पूरी तरह विफल हो चुका है. प्रांगण की स्थिती इतनी खराब हो चुकी है कि चारोंओर गड्ढे कौर कीचड देखा जा रहा है. जिसके कारण विद्यार्थियों को आने जाने में समस्या निर्माण हो रही है. कीचड में चलकर छात्राओं को कक्षा में प्रवेश करना पडता है, जिसके कारण कक्षा भी गंदी हो रही है. संबंधितों ने इस ओर तुरंत अपना ध्यान केंद्रीत करने की अपील जागरुक अभिभावकों द्वारा की जा रही है. अगले कुछ महिनों तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. और यह समस्या तब तक ऐसी ही रहेगी. संबंधित अधिकारियों ने इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करना बेहद जरूरी है. ताकि भविष्य में विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हों.

Related Articles

Back to top button