अमरावती

गौरक्षण प्रभाग के नमूना व अंबापेठ में पेय जल की समस्या

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सौंपा मजीप्रा को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – गौरक्षण प्रभाग स्थित नमूना व अंबापेठ यहां कुछ दिनों से पेय जल की समस्या निर्माण हो रही है. कभी पाईप लाइन फुट जाती है तो कभी बिजली नहीं रहती. परिसर के नागरिकों को सुचारु रुप से पेयजल की आपूर्ति भी नहीं की जा रही. जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा मजीप्रा को निवेदन सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई.
मनसे व्दारा निवेदन में कहा गया है कि परिसर के नागरिकों को सुबह की बजाए शाम को जलापूर्ति की जाती है. असमय जलापूर्ति किए जाने पर परिसरवासियों को परेशानी उठानी पडती है. जलापूर्ति का एक समय निश्चित किया जाए व नियमित जलापूर्ति की जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर सचिव राजेश धोटे, शहर उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, कामगार सेना जिला संगठक विक्की थेटे, मनविसे शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, उपाध्यक्ष गौरव बेलुरुरकर, विभाग अध्यक्ष अखिल ठाकरे, शैलेंद्र सूर्यवंशी, महिला प्रकोष्ट उपाध्यक्षा निर्मला बोंडे, संगीता मडावी, पवन बोंडे, अमन मडावी, श्याम ढोकने, विशाल उपाध्याय उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button