अमरावती

अंग्रेजी माध्यम शालाओं की समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

शिक्षक संघर्ष संगठना प्रमुख संगीता शिंदे का प्रतिपादन

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.३ – जिलेभर की अंग्रेजी माध्यमिक शालाओं के निराकरण हेतु प्रयास किया जाएगा, और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा. ऐसा प्रतिपादन शिक्षक संघर्ष संगठना की प्रमुख संगीता शिंदे ने व्यक्त किया. उन्होंने शुक्रवार को अचलपुर रोड स्थित गोल्डन किड्स पब्लिक स्कूल में आयोजित बैठक में कहा. इस समय अमरावती जिला मुख्य संगठक दिनेश घोटे चिखलदरा तहसील सचिव संतोष तनपुरे, चिखलदरा तहसील उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, अचलपुर तहसील अध्यक्ष रमेश आवनकर, चिखलदरा तहसील महासचिव विलास घोगरे, जिलाउपाध्यक्ष विनोद पातडे, केशव वाटाणे, गावंडे सर, रमेश नांदेकर, मालती लवटे, देशमुख सर, राहुल चौधरी, राजेंद्र अर्डक, अचलपुर तहसील उपाध्यक्ष संजय लहाने, अचलपुर तहसील महिला आघाडी सचिव अर्चना संजय लहाने ,चिखलदरा तहसील अध्यक्ष प्रफुल्लराव उपस्थित थे.
शिक्षक संघर्ष संगठना की प्रमुख संगीता शिंदे ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि, उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने कुछ नियुक्तियां भी की. जिसमें गोल्डन किड्स पब्लिक स्कूल के संचालक संजय वंसतराव लहाने की नियुक्ति अचलपुर तहसील उपाध्यक्ष पद पर तथा गोल्डन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अर्चना संजय लहाने की नियुक्ति तहसील महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पद पर की. ज्ञात रहे कि हाल ही में अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होने वालेे है. जिसमें जुडवा शहर के अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों से भी उन्होंने मुलाखात कर चर्चा की. आगामी चुनाव को लेकर शिक्षकों का पंजीयन भी संगठना द्वारा किया जा रहा है.

  • अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक पहली बार करेंगे मतदानश

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार अंगे्रजी माध्यम के शिक्षक मतदान करेंगे. इसके पहले किसी भी शिक्षक संगठनाओंं में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों का मतदान सूची में पंजीयन नहीं किया था. शिक्षक संघर्ष संगठना की ओर से किए गए प्रयासों की वजह से अब पहली बार अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक भी मतदान कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button