अमरावती

विद्यापीठ में जॉब वर्कर की समस्याएं कायम

प्रशासन पर अनदेखी का आरोप

अमरावती /दि.30– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के केंद्रीय मुल्यांकन केंद्र अंतर्गत परीक्षा विभाग में कार्यरत जॉब वर्कर की समस्याओं पर प्रशासन द्बारा लगातार अनदेखी की जा रही है. कायम कर्मचारियों की तुलना में अधिक काम कर रहे जॉब वर्कर सभी सुविधाओं से वंचित है. यह समस्याएं कब हल की जाएगी, यह सवाल पीडीत जॉब वर्कर द्बारा पूछा जा रहा है.
कुलगुरु, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रण तथा विभिन्न प्राधिकरण सदस्यों को जॉब वर्कर द्बारा अपनी मांगों का निवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. उसके बाद भी सभी जॉब वर्कर की समस्याएं जस की तस कायम है. इसी बीच 22 मार्च को एक जॉब वर्कर राजेश पुंड की सडक हादसे में मौत हो गई. वहीं विगत वर्ष जगदिश मिश्रा नामक व्यक्ति की मौत हो गई. लक्ष्मीकांत पंचगांग की भी बीमारी के चलते मौत हो गई. इन जॉब वर्कर को पीएफ, मेडिकल, बीमा या एकत्रित वेतन नहीं मिलता है. इन्हें साप्ताहिक छूट्टी देने का भी प्रावधान नहीं है. ऐसे में कई बार मांग करने के बाद भी जॉब वर्कर की मांगों पर विद्यापीठ प्रशासन द्बारा अनदेखी की जा रही है. वहीं कुलसचिव द्बारा जॉब वर्क यह विद्यापीठ का हिस्सा ही नहीं है, ऐसा जवाब दिया है. दुसरी ओर विद्यापीठ से सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ रही है. जॉब वर्कर के भरोसे पर ही परीक्षाएं निपटाई जा रही है. लेकिन इन 140 जॉब वर्कर की समस्याओं पर किसी भी प्रकार का विचार ही नहीं किया जा रहा है. जिससे संबंधित जॉब वर्कर को न्याय देने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button