अमरावती

दर्यापुर नप में शामिल नये इलाकों की समस्याएं हल हो

विधायक बलवंत वानखडे ने दिए जिलाधीश को निर्देश

अमरावती/दि.3- दर्यापुर नगर परिषद का क्षेत्र विस्तार करते समय पालिका क्षेत्र में शामिल किये गये नये परिसर की समस्याओं को पहली प्राथमिकता के साथ हल किया जाये. इस आशय के दिशानिर्देश विधायक बलवंत वानखडे द्वारा गत रोज जिलाधीश कार्यालय में आयोजीत समीक्षा बैठक में दिये गये. साथ ही उन्होंने पालिका क्षेत्र में शामिल ग्राम पंचायतों की मुलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं भी जिलाधीश पवनीत कौर के ध्यान में लाकर दी.
उल्लेखनीय है कि, 29 जून 2021 को सरकारी अधिसूचना के अनुसार दर्यापुर नगर परिषद का क्षेत्र विस्तार किया गया. जिसके चलते दर्यापुर शहर के आसपास स्थित गायवाडी, शिवर, लेहेगांव, पेठ इतबारपुर व जहानपुर ग्राप पंचायतों में शामिल साईनगर, अवधूतनगर, पंजाबराव कालोनी, गणेशपुर, शिवगिरबाबा कालोनी, शिव भोले नगर, हिंगणी रोड तथा पुनर्वसित बाभली गांव सहित कुछ अन्य इलाकों को दर्यापुर नगर पालिका में समाविष्ट किया गया. ऐसे में दर्यापुर नप में शामिल इन इलाकों में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और यहां की समस्याओं को हल करने की दृष्टि से गत रोज जिलाधीश पवनीत कौर की अध्यक्षता में दर्यापुर नप की मुख्याधिकारी गीता वंजारी, जिला प्रशासन अधिकारी लोणारकर, उपविभागीय अधिकारी देशमुख, तहसीलदार रायबोले, गटविकास अधिकारी वानखडे तथा मुख्याधिकारी मोहोकार आदि प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में जिलाधीश पवनीत कौर ने क्षेत्र विस्तार के तहत पालिका क्षेत्र में शामिल परिसरों में गंधे जल की निकासी की समस्या के साथ-साथ अन्य सभी समस्याओं को हल करने तथा इन सभी क्षेत्रों में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Related Articles

Back to top button