अमरावती

पीआरकार्ड वितरण की समस्या तत्काल दूर करें

बैठक में पूर्व महापौर विलास इंगोले ने अधिकारियों को दी सूचना

अमरावती/ दि.5– शहर में बरसों से प्रलंबित झोपडपट्टीवासी खास तौर पर जूनी माता खिडकी परिसर के लोगों को पट्टे वितरण का काम अब तक पूरा नहीं किया गया. यह समस्या तेजी से हल करना जरुरी है. इसके लिए मनपा प्रशासन से संबंधित अधिकारी समस्या का हल निकाले, ऐसे आदेश पूर्व महापौर विलास इंगोले ने देते हुए अधिकारियों का ध्यान केंद्रीत किया.
इसपर अधिकारियों ने आगामी कुछ दिन में पट्टे वितरण की प्रक्रिया पूरा करने की बात बताई. अधिकारी चौधरी ने बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता ने विलास इंगोले का अभिनंदन कर आगे की राजनीतिक यात्रा के लिए मातंग समाज की ओर से शुभकामनाएं दी. इस समय युवा कार्यकर्ता प्रभाकर वालसे, देवानंद वानखडे, प्रमोद खंडारे, महेश लोंढे, दिनेश स्वर्गे, आकाश खडसे, विजय वालसे, किशोर वाघमारे, अनिल खडसे, रंजना वालसे, किरण वालसे, बाली जोंधले, ज्योती गायकवाड, कृष्णा कलाणे, पद्माकर तायडे महाराज, अजाबराव गायकवाड, मधुकर खंडारे, राजू लांडगे, विजय प्रधान, पांडुरंग लांडगे, रामा वालसे, लक्ष्मण गुुुगलमाने, रवि वानखडे, अमोल वालसे, अंकुश वालसे, बेबी वाघमारे, सदानंद खंडारे, अंबादास खंडारे, ज्ञानेश्वर वाघमारे, प्रफुल्ल लोखंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button