अमरावती

रापनि कर्मियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए

महानायक संगठना की मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती/ दि.29– रापनि कर्मियों की समस्याओं का निराकरण कर उनकी सभी मांगे पूर्ण कर उन्हें न्याय दिया जाए. ऐसी मांग महानायक संगठना द्बारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की गई. संगठना द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी कार्यालय के मार्फत दिया गया. निवेदन में कहा गया है कि पिछले डेढ महिनों से रापनि कर्मियों की हडताल के चलते बसों की फेरियां बंद है. जिसकी वजह से बसस्थानक परिसर के छोटे मोटे व्यवसाय जैसे पानटपरी, चाय टपरी आदि सभी बंद है.
रापनि कर्मियों की हडताल का छोटे मोटे व्यवसायियों पर असर पड रहा है. साथ ही एसटी की बसें बंद होने पर निजी वाहन चालकों द्बारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है और यात्रियों की लूट की जा रही है. हडताल के चलते यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. 7 जनवरी तक रापनि कर्मियों की सभी मांग पूरी की जाए. मांगे पूरी न की जाने पर तीव्र आंदोलन का इशारा भी निवेदन द्बारा दिया गया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरेश मेश्राम के नेतृत्व में सुरेश कीर्तकार, सुरेश ओरस्कर, प्रकाश करूची, विशाल पांडे, नरेश भातकुले, सतीश पुंड, सचिन यादव, राजू पंजानी, घनश्याम भाउ, मनोज कुरील सहित बसस्थानक परिसर के व्यवसायी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button