राशन दुकानदारों की समस्याएं रखी जाएंगी विधानसभा में
विधायक यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.6 – जिले के सरकारी राशन दुकानदारों व फुटकर केरोसीन लाईसेंस धारकों की प्रलंबित रहने वाली मांगों व समस्या को विधानसभा में रखा जाएगा. इस आशय का आश्वासन पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर द्बारा दिया गया. आज दोपहर कांग्रेस भवन में अमरावती जिले के सरकारी राशन दुकानदारों व फुटकर केरोसीन विक्रेताओं की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. जिसमें विधायक ठाकुर ने उपरोक्त आश्वासन दिया.
इस बैठक के दौरान अमरावती जिला प्राधिकृत सरकारी राशन दुकानदार व केरोसीन परवाना धारक संघ की ओर से अपनी विविध समस्याएं रखते हुए बताया गया कि, संभाग के अन्य जिलों में होने वाले और अमरावती जिले में होने वाले धान्य वितरण में काफी फर्क है. इसके साथ ही नि:शुल्क अनाज वितरण की एवज में मिलने वाला कमिशन भी बेहद अत्यल्प है. जिसे बढाए जाने की जरुरत है. इसके अलावा कोविड महामारी में जिस राशन दुकानदार की मृत्यु हुई, उसके परिजनों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए और गेहूं, चावल, दाल व शक्कर का प्रतिमाह नियमित वितरण करना चाहिए. साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत परवानाधारकों को प्रतिमाह 50 हजार रुपए का निश्चित मानधन घोषित करना चाहिए. साथ ही राज्य के राशन दुकानदारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए.
उपरोक्त सभी मांगों पर चर्चा करते हुए विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, वे निश्चित तौर पर इन सभी मुद्दों को विधानसभा में उपस्थित करेंगी और इन मुद्दों पर सरकार से जवाब भी मांगेगी.