अमरावती

जल्द हल होगी विद्यापीठ के सेवानिवृत्तों की समस्याएं

सांसद डॉ. अनिल बोंडे के प्रयासों से मिली सफलता

अमरावती- दि.19  उच्च शिक्षा विभाग के सहसंचालक द्वारा सेवानिवृत्तों के निवृत्ती वेतन व अन्य लाभों को नियमबाह्य ठहराये जाने के चलते संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. वहीं दुसरी ओर नियमित तौर पर निवृत्ति वेतन का लाभ मिलने हेतु सेवा निवृत्त कर्मचारियों द्वारा बार-बार निवेदन सौंपे जाने और महालेखाकार-2 (सेवानिवृत्ति विभाग, नागपुर) तथा हाईकोर्ट द्वारा दिशा-निर्देश दिये जाने के बावजूद भी उच्च शिक्षा विभाग के सहसंचालक द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. जिसके चलते विद्यापीठ से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को नियमित रूप से पेन्शन नहीं मिल रही. साथ ही उनकी अंशदान व उपदान राशि भी प्रलंबित है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने उच्च शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. धनंजय माने व प्रशासन अधिकारी दुसाने से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही. ऐसे में अब यह उम्मीद बंधती नजर आ रही है कि, विद्यापीठ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मुश्किलों का जल्द ही हल हो जायेगा.
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे से विद्यापीठ सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधी राजेश पिदडी, हेमंत श्रीखंडे व बालासाहब धस्कट ने मुलाकात करते हुए उन्हेें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. जिसके बाद सांसद डॉ. बोंडे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे हल करने हेतु आवश्यक प्रयास शुरू किये.

Related Articles

Back to top button