अमरावती

मेलघाट के आदिवासियों की समस्या का निराकरण किया जाए

मावला संगठना की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – मेलघाट आदिवासी बहुल क्षेत्र है. विधानसभा अंतर्गत आनेवाले गांव जिला मुख्यालय से 165 से 120 किमी की दूरी पर अनेकों गांव अब भी मुख्यालय से जोडे नहीं गए. मेलघाट विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अनेक ग्रामपंचायत व जिला परिषद व पंचायत समिति भी आरक्षित है. किंतु पांच दशकों से यहां कुपोषण रोजगार, स्थालातंरण व अंधश्रद्धा आदि समस्याएं है. इन समस्याओं का तत्काल निवारण किया जाए ऐसी मांग मावला संगठना व्दारा जिला परिषद से की गई. इस अवसर पर राजेंद्र सिंह बघेल, जया सलामे, अभिजीत मालवीय उपस्थित थे.

Back to top button