प्रतिनिधि/दि.२८
अमरावती-आठ दिन पूर्व मनपा की विषय समितीयों के लिए ३६ नये सदस्यों का चयन किया गया, किन्तु अब तक सभापति के चयन को लेकर विशेष सभा के संदर्भ में विभागीय आयुक्त को पत्र नहीं दिया गया है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि, लॉकडाउन खत्म होने के बाद ३१ जुलाई पश्चात सभापति चयन की प्रक्रिया निपटायी जायेगी. बता दें कि, मनपा की आमसभा करीब चार माह बाद विगत २० जुलाई को ऑनलाईन तरीके से बुलायी गयी. इससे पहले मनपा की आमसभा २० फरवरी को हुई थी. जिसके बाद मार्च माह से कोरोना का संकट लागू हो जाने के चलते आमसभा मार्च, अप्रैल, मई व जून इन चार महिनों में बुलाई ही नहीं गयी. इसी दौरान विषय समिती के पुराने सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया था. जिसके चलते २० जुलाई को बुलाई गयी आमसभा में विषय समिती के ३६ नये सदस्यों के चयन को लेकर गुटनेताओं द्वारा नाम प्रस्तावित किये गये, जिन्हें आमसभा की ओर से पीठासीन अधिकारी के तौर पर महापौर चेतन गावंडे ने मंजूरी प्रदान की. इस आमसभा में चार विषय समितियों के लिए ९ सदस्यों का चयन किया गया. जिसके तहत सदन के पक्षीय बलाबल के अनुसार भाजपा को २०, कांग्रेस को ८ तथा एमआईएम व शिवसेना को ४-४ सदस्य पद मिले, लेकिन सदस्यों का चयन होने के बाद अब विषय समितियों के सभापति पद के चयन की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. जिसके लिए विशेष सभा बुलाया जाना बेहद जरूरी है, लेकिन इस समय लॉकडाउन जारी रहने के चलते विशेष सभा को प्रत्यक्ष रूप से आयोजित करना संभव नहीं है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, ३१ जुलाई को लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद विशेष सभा बुलायी जायेगी. इस बात के मद्देनजर फिलहाल सभापतियों के चयन की तारीख तय करने संभागीय आयुक्त को पत्र नहीं दिया गया है. यह पत्र दिये जाने के बाद संभागीय आयुक्त द्वारा सभापति पद के चयन व नियुक्ती हेतु तारीख बतायी जायेगी और विभागीय आयुक्त द्वारा नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में सभापति पद के चयन हेतु विशेष सभा बुलायी जायेगी. भाजपा में जमकर चल रही लॉबींग बता दें कि, अमरावती मनपा की चार विषय समितीयों में ९-९ सदस्य होते है. जिसमें इस समय पक्षीय बलाबल के चलते भाजपा के ५-५ सदस्य है. ऐसे में यह तय है कि, चारों विषय समितियों के सभापति पद भाजपा के पास ही रहेंगे. वहीं इन चारों विषय समितियों में भाजपा की ओर से चुने गये समिति सदस्य पार्षदों द्वारा जमकर लॉबींग व फिल्डींग की जा रही है. हालांकि पार्टी सूत्रों के मुताबिक अभी अध्यक्ष पद को लेकर स्पष्ट रूप से कोई नाम तय नहीं किया गया है.