अमरावती

31 घंटे में निपटी आंतर जिला तबादले की प्रक्रिया

40 शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण

गृह नगर में लौटने का सपना हुआ पूरा
अमरावती- /दि.23 जिले सहित राज्य के 3 हजार 943 जिप प्राथमिक शिक्षकों के ऑनलाईन आंतरजिला तबादले किये गये. जिनमें अमरावती जिले के भी 40 शिक्षकों का समावेश है. इन तबादलों को लेकर कल सोमवार को ही आदेश जारी किये गये और तबादले की प्रक्रिया 48 कंप्यूटरों के जरिये 31 घंटे में पूर्ण कर ली गई. जिसके चलते विगत कई वर्षों से अपने गृह नगर लौटने का इंतजार कर रहे शिक्षकों को काफी राहत मिली है और एक तरह से उनका सपना पूर्ण हुआ है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस तरह के तबादलों की प्रक्रिया पहली बार ही अमल में लायी गई.
करीब दो वर्षों से जिप शिक्षकों के आंतरजिला तबादले का मामला अधर में अटका हुआ था. जिसका अब कहीं जाकर मुहूर्त निकला. विगत 19 अगस्त की आधी रात से तबादलों की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसके तहत 48 कंप्यूटरों तथा तकनीशियनों के साथ शिक्षकों के ऑनलाईन आवेदनों तथा नियुक्ति हेतु रिक्त स्थानों को ध्यान में रखते हुए आंतरजिला तबादलों को मंजुरी दी गई. पश्चात 31 घंटे तक लगातार चले काम के बाद तबादले की प्रक्रिया पूर्ण हुई और अब शिक्षकों को उनके तबादले के आदेश जारी किये जा रहे है. इस तबादले की प्रक्रिया को लेकर यह तो पता चल गया है कि, अब तक अमरावती जिले में कार्यरत 40 शिक्षकों का आंतरजिला तबादला हो चुका है और वे अब अपने-अपने गृह जिलों में जाकर पदस्थ होंगे. लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि, बाहर से कितने शिक्षकों का अमरावती में आगमन होनेवाला है.

Related Articles

Back to top button