अमरावती

योग के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली शोभायात्रा

हरताला स्वास्थ्य उपकेंद्र का आयोजन

अमरावती/दि.24 – 8वें आंतर्राष्ट्रीय योग दिन पर्व पर स्वास्थ्य वर्धिनी उपकेंद्र हरताला में आंतर्राष्ट्रीय योग दिन मनाया गया. योग शिक्षक विकास मदने ने सभी को योग की जानकारी देकर योगाभ्यास कराया. समूदाय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साकीब अहमद, गोपाल ठोसर, स्वाती अलसपुरे, ढोमणे, ललिता बनसोड, आशा सेविका, अस्पताल के कर्मचारी, नागरिक, छात्र कार्यक्रम मेें बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर योग के प्रचार-प्रसार के लिए गांव में शानदान शोभायात्रा निकाली गई. करों योग-रहों निरोग का संदेश इस शोभायात्रा के माध्यम से प्रसारित किया गया.

Back to top button