अमरावती

हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली शोभायात्रा

जय बजरंग बली के नारों से गूंज उठी अंबानगरी

  • युवक कांग्रेस कमेटी का आयोजन

  • राजकमल चौक पर पालकमंत्री ने की महाआरती

अमरावती/दि.16 – पवनपुत्र संकटमोचन हनुमान का नामस्मरण करते हुए शुक्रवार को हनुमान जयंती की पूर्वसंध्या पर शहर के युवक कांग्रेस द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ढोल-ताशे, विभिन्न झांकियां और ढोल पथक की धुन पर संपूर्ण शहर ‘जय श्रीराम व बोल बजरंग बली की जय’ का जयकारा लगाते नजर आया. पुराने शहर से प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र मार्ग से होते हुए यह शोभायात्रा बुधवारा स्थित आजाद मैदान पर समाप्त हुई. राजकमल चौक पर पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों पवनपुत्र की महाआरती की गई.
इस भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए अंबानगरी वासियों की भीड राजकमल चौक पर उमड पडी थी. पुराने शहर बुधवारा स्थित छोटे मारूती मंदिर में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलींद चिमोटे के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा दशहरा मैदान स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्रमुख महंत मदनमोहनदास महाराज की उपस्थिति में छोटे हनुमान मंदिर में सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की गई. पश्चात इस मंदिर से भव्य शोभायात्रा आरंभ हुई. युवक कांग्रेस द्वारा शहर में पहली बार हनुमान जयंती पर आयोजीत इस शोभायात्रा में अकोला का ढोल पथक शिवाज्ञा, वर्धा का श्रीराम संदल, शिवस्वर तथा स्वराज्य ढोल पथक का समावेश रहा.
शोभायात्रा के शुरूआत में दो तथा मध्य में दो-दो ढोल पथक रहे. जिनकी ताल पर युवक कांग्रेस थिरकते नजर आये. शोभायात्रा की शुरूआत में घोडे पर सवार छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके मावले आगे चल रहे थे. जिसके पश्चात शिराला का जगदंबा वारकरी संप्रदाय भजन गाते हुए आगे बढ रहा था. पश्चात आजाद हिंद मंडल की झांकी ने सभी का मन मोह लिया. इस झांकी में प्रभु श्रीराम की करीब 15 से 20 फीट उंची मूर्ति रखी हुई थी. इसके अलावा झांकी में माता अंबादेवी, माता एकवीरा देवी, पवनसुत हनुमान, पवनपुत्र की टोली, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, बैंजो, आसरा बहु. संस्था की शबरी झांकी, वैकुंठ कला व क्रीडा मंडल की रामेश्वरम शिवलिंग झांकी जहां प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण शिवलिंग की आराधना कर रहे थे. इसके अलावा शोभायात्रा में दशहरा मैदान स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर की झांकी शहरवासियों को आकर्षित कर रही थी. इसके अलावा भगवान शिव व पार्वती की झांकी भी शोभायात्रा में शामिल थी. कांग्रेस पार्टी ने अपने इतिहास को दर्शाती ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ पोस्टर झांकी के माध्यम से इतिहास के पन्नों को पलटने का प्रयास किया. पुराने शहर बुधवारा से आरंभ हुई यह शोभायात्रा गांधी चौक में पहुंचते ही यहां आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया. मार्ग में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्तों को शरबत, ठंडाई, मिठाईयां बांटकर स्वागत किया गया. जय फोटो स्टुडिओ के वैभव दलाल व मित्र मंडल द्वारा गांधी चौक पर शरबत का वितरण किया गया.
वहीं इसी मार्ग पर आगे सीताराम मित्रमंडल ने भी शरबत बांटकर भक्तों का स्वागत किया. राजकमल चौर पर शाम 7.30 बजे शोभायात्रा का जैसे आगमन हुआ, वैसे ही पूर्व महापौर विलास इंगोले ने आजाद हिंद मंडल की चांदी की गदा को राजकमल चौक पर लहराकर जय श्रीराम का नारा लगाया. जिसके साथ सभी युवा कार्यकर्ता संदल की धुन पर थिरकते नजर आये. यहां तक कि, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, विलास इंगोले, मिलींद चिमोटे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, कोमल बोथरा, विजय भुतडा, राजेंद्र महल्ले, अनिल नावंदर, धीरज हिवसे, राजू भेले, नितेश पाण्डेय, नीलेश गुहे, समीर जवंजाल, भैया पवार, बालू भूयार, संतोष केसरवानी, प्रकाश श्रीमाली, प्रेम शर्मा, कन्हैया मित्तल, रोहित सोमाणी, सुरेश रतावा, श्याम शर्मा, नितीन इंगोले, सतीश इंगोले, समीर इंगोले, सुरेश गुप्ता, राहुल तायडे, सचिन निमकर, दिनेश बूब, संकेत कुलट, विक्की शर्मा, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, गजानन राजगुरे, सुनील पडोले, प्रदीप हिवसे, बंडू पडोले, अनिकेत देशमुख, अंकुश डहाके, चैतन्य काले, ऋषिराज मेटकर, राहुल घोंगडे, अभिर खोरगडे, अतुल इंगोले, संकेत साहु, अशोक रेवस्कर, वसंतराव साउरकर समेत बडी संख्या में कांग्रेसियों ने संदल की ताल पर ठुमका लगाया. राजकमल चौक पर जहां एक ओर जय महाकाल का काला झंडा लहरा रहा था, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के झंडे के साथ भगवा भी लहराता नजर आया. राजकमल चौक पर पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की राह ताकते हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मानो शक्ति प्रदर्शन करते हुए चौक पर भीड इकठ्ठा की थी. शहर में पहली बार आयोजीत कांग्रेस की हनुमान जयंती निमित्त शोभायात्रा को देखने के लिए लोग भी घरों से बाहर निकलते नजर आये.
यह शोभायात्रा राजकमल चौक से होते हुए श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, बापट चौक, प्रभात चौक, जवाहर मार्ग, अंबागेट से होते हुए बुधवारा आजाद हिंद मंडल के पास समाप्त हुई. इस शोभायात्रा में ‘रामजी की निकली सवारी’ जैसे एक से बढकर एक धुन बेंजो पर बज रही थी. जिसे सुनते ही युवाओं का उत्साह द्विगुणित होता दिखाई दे रहा था.

Related Articles

Back to top button