* किसानों के लिए सुविधा के कारण बढी आवक
अमरावती/दि.11– पिछले खरीफ सत्र में उपज मंडी को अनाज के व्यवहार के चलते 13.44 करोड रुपए की आय हुई है. गत वर्ष मंडी में सोयाबीन की तुलनात्मक आवक कम हुई रही तो भी फसलों से उपज मंडी को 6.12 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. बदले संचालक मंडल ने किसानों को दी सुविधा का असर दिखाई दे रहा है.
वर्ष 2022-23 के खरीफ व रब्बी सत्र में स्थानीय उपज मंडी में 30 लाख 40 हजार 875 क्विंटल की आवक दर्ज हुई. इसमें खरीफ की ज्वारी, सोयाबीन, मूंग, उडद, मक्का, तुअर समेत बाजारा, चना, गेहूं, तिल्ली, फल्लीदाना आदि फसलों का समावेश है. पिछले सत्र में सायोबीन , कपास, मूंग, उडद आदि फसलों को अपेक्षित भाव नहीं मिल पाए. भाव बढने की अपेक्षा में किसानों ने सोयाबीन और कपास घर में रखा था. इस बार के खरीफ सत्र के शुरुआत में किसानों ने इसमें से कुछ माल बाजार में लाया लेकिन उनकी अपेक्षा पूर्ण नहीं हुई. उपज मंडी को मुख्य आय सायोबीन, तुअर और चने के व्यवहार से हुई है. गत सत्र में स्थानीय मंडी में 13 लाख 88 हजार 292 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई. औसतन 5513 रुपए प्रतिक्विंटल भाव मिले. सोयाबीन के व्यवहार से मंडी को प्रति सैकडा 80 पैसे बाजार शुल्क के मुताबिक 6 करोड 12 लाख 29 हजार 231 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ तथा तुअर की 8.59 लाख क्विंटल आवक से 4 करोड 51 लाख रुपए मिले. रब्बी सत्र के चने के व्यवहार से 2.51 करोड रुपए का राजस्व मिला.
* कपास का बाजार लौटा
कुछ वर्ष पूर्व उपज मंडी के बाहर गया कपास का बाजार नए संचालक मंडल ने पूर्ववत किया है. अनाज यार्ड परिसर में टीएमसी यार्ड पर यह बाजार गत सत्र से सभी सुविधा के साथ शुरु हुआ है. इस सत्र में उपज मंडी में 38 हजार 925 क्विंटल की आवक हुई. 8988 रुपए औसतन भाव मिला. इससे मंडी को 17.49 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
* वर्ष 2022-23 में अनाज निहाय आवक
अनाज आवक औसतन भाव
सोयाबीन 1388292 5513
मूंग 871 6484
उडद 1039 5172
तुअर 814569 6925
चना 718554 4382
ज्वारी 315 1746
गेहूं 93806 2413
बाजारा 124 1932
तिल्ली 1161 10628
मक्का 6097 1957
फल्लीदाना 16057 6320
कपास 38925 8988