अमरावती

खाद की कीमत से बडा उत्पादन खर्च

फसल के नियोजन में किसान हुए परेशान, विक्रेता भी त्रस्त

अमरावती दि.21 – रासायनिक खाद के लिए लगने वाले कच्चे माल की कीमत बढ जाने से खेती के लिए लगने वाले रासायनिक खादों की कीमत भी बढेगी. इसका सीधा झटका किसानों को लगेगा. फिलहाल भी रासायनिक खादों की कमी है. 10:26:26 यह खाद फिलहाल बाजार में उपलब्ध नहीं. पोटास खाद की कीमत लगभग 700 रुपयों से बढने की संभावना है और अन्य खाद की कीमत 200 से 300 रुपए तक बढ गई है.
किसानों के लिए जरुरी पोटास खाद की एक बैग 975 रुपए में बेची जा रही है. उसमें 700 रुपयों की वृध्दि होने की संभावना है. अन्य खाद की कीमत 200 से 300 रुपए बढ गई है फिर भी पुरानी कीमत में खाद बेचा जा रहा है. रासायनिक खाद की कीमत लगातार बढ रही है. इसके कारण उत्पादन खर्च भी बढेगा. युरिया व डीएपी खाद सरकार ने आरक्षित रखा है. इसके कारण उसकी पुरानी कीमत कायम है. युरिया एक थैली 266 रुपये व डीएपी की एक थैली 1200 रुपए में बेची जा रही है. 15:15:15 की एक थैली पुराने कीमत में 1180 रुपए में मिल रही थी वह अब नई कीमत में 1400 रुपये में मिल रही है. महाधन 24:24:0 पुराने दर में 1350 रुपये में मिल रही थी अब वह प्रति थैली 1700 रुपए में बेची जा रही है. राष्ट्रीय स्तर पर खाद बनाने के लिए लगने वाले कच्चे माल की कीमत में वृध्दि होने व रासायनिक खाद बनाने के लिए कच्चा माल विदेश से आयात किया जाता है, इसके कारण खर्च में वृध्दि हो रही है. जिसका कुल विपरित परिणाम खाद के बाजार की कीमत पर पड रहा है.

उठाव कम हुआ
खाद की कीमत बढने से किसानों व्दारा खाद की मांग कम हो रही है. रबी सीजन में जरुरी डीएपी व 10:26:26 की कमी है. भाव बढने से हम विके्रता भी परेशान है, ऐसा कृषि सेवा के संचालक अतुल गांधी ने बताया.

Related Articles

Back to top button