अमरावतीमुख्य समाचार

उत्पादन कम, सोयाबीन तेल के भाव बढे

पखवाडे भर में 25 रुपए किलो की वृद्धि

अमरावती/दि.9 – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम के अलावा सोयाबीन के उत्पादन पर पडे असर के कारण स्थानीय मार्केट में सोयाबीन तेल की कीमतें अचानक बढना शुरु हो गई. एक बार फिर दिवाली पूर्व के लेवल पर जा पहुंची है. फुटकर दाम 140 रुपए प्रति लीटर और 150 रुपए प्रति किलो हो जाने की जानकारी बाजार सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने सोयाबीन के दाम बढने के अनेक कारण बताए. उसी प्रकार संभावना जताई कि, सोयाबीन के दाम भी मंडी में 6 हजार रुपए तक हो सकते हैं. बडी वजह उत्पादन कम होना बताया जा रहा.
* फल्ली तेल में स्थिरता
सोयाबीन के मशहूर खाद्य तेल ब्रांड 24 कैरेट, अंबूजा के 15 किलो कनस्तर (टीन) का दाम आज 2350-2380 रुपए बताया गया. लोकल ब्रांड भी 2300 रुपए हो जाने की जानकारी बाजार के थोक व्यापारी ने दी. जबकि पाम और फल्ली तेल में नर्मी बनी हुई है. पाम तेल 100 रुपए लीटर उपलब्ध है. फल्ली तेल 165 रुपए लीटर तथा 180 रुपए प्रति किलो का दाम आज रहा. फल्ली तेल का विदर्भ क्षेत्र में चलन कम हो गया है. ऐसे ही गुजरात, आंध्र से मुख्य रुप से आवक होती है. दोनों ही जगह पर फल्ली भरपूर होने से दाम 2700 रुपए प्रति टीन से घटकर 2620 रुपए हो गये है. सर्की तेल में भी 2280 से 2320 रुपए प्रति टीन दाम रहने की जानकारी दी गई.

* गेहूं में 4 रुपए की तेजी
रुस और यूके्रन युद्ध के कारण पिछले मार्च से शुरु गेहूं की तेजी दिवाली पश्चात और बढ गई है. नई फसल आने में देरी है. ऐसे में पिछले सप्ताह तक 28 रुपए प्रति किलो बिक रहा गेहूं 31.50-32 रुपए किलो होलसेल मार्केट में हो गया है. आगे और तेजी की संभावना बाजार के व्यापारी अभी तो व्यक्त कर रहे हैं.

* 14 हजार बोरे की आवक
उधर फसल मंडी में सोयाबीन के 14 हजार पोते के आवक आज होने की जानकारी सचिव विजयकर ने दी. उन्होंने बताया कि, इस बार अतिवृष्टि के कारण फसल प्रभावित हुई है. जिससे इस सप्ताह से सोयाबीन के दाम में भी बढोत्तरी हुई है. 5 हजार प्रति क्विंटल का रेट बढकर 5600 से 5700 रुपए हो गया है. अच्छे ग्रेड के माल को और अधिक दाम तथा भुगतान नकदी हो रहा है. विजयकर ने बताया कि, भुगतान के मामले में अमरावती मंडी बडी फेमस है. यहां हाथों हाथ चुकारा होता है.

 

Related Articles

Back to top button