अमरावतीफोटोमहाराष्ट्र

आदिवासी महिला बचत समूहों के उत्पादनों को मिलेगा प्लेटफॉर्म

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कथन

अमरावती/दि. 23– मेलघाट की आदिवासी महिला-बहनों के बचत गुटों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री तथा विपणन केलिये ‘मेलघाट हाट’ का प्लेटफार्म प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया है. इस बिक्री केंद्र का आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं को निश्चित ही लाभ होगा, ऐसा विश्वास उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार, 22 जनवरी को यहां व्यक्त किया.

स्थानीय सायन्सकोर हाईस्कूल के प्रांगण में महिला बचत गुटों के उत्पादनों के बिक्री केंद्र को भेंट के दौरान डीसीएम फडणवीस बोल रहे थे. इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, सीईओ अविश्यांत पंडा, निगमायुक्त देवीदास पवार, एसडीओ अनिल भटकर, अधिकारी सुनील सोसे, प्रीति देशमुख आदि उपस्थित थे. डीसीएम फडणवीस ने बताया कि, मेलघाट हाट के माध्यम से आदिवासी क्षेत्र की उत्पादित सामग्री को अधिकारिक बिक्री केंद्र मिला है. इससे बचत गुट की महिलाओं की आय में वृद्धि होने वाली है. बिक्री के लिये लाये हुई सामग्री को योग्य दाम मिलने के लिये उनका उत्तम मार्केटिंग, पैकिंग तथा ब्रांडिंग करें. प्रशासन के इस अनोखे उपक्रम से महिला सक्षमीकरण सहित आदिवासी महिला बचत गुटों को निश्चित ही प्रोत्साहन मिलेगा. जिला वार्षिक योजना से जिप, महिला आर्थिक विकास महामंडल तथा महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान की ओर से संयुक्त तौर पर मेलघाट में क्षेत्र के स्वयं सहायता महिला बचत गुटों ने उत्पादित किये हुये माल को बाजार पेठ उपलब्ध होने के लिये मेलघाट हाट बिक्री केंद्र शुरू किया है.

इस बिक्री केंद्र में मेलघाट में उत्पादित की हुई 47 प्रकार की विविध वस्तुएं बिक्री के लिये उपलब्ध कराई हैं. पहले चरण में कुल 60 स्वयंसहायता महिला बचत गुटों के उत्पादनों का समावेश किया गया है. उसमें बांबू से निर्मित विविध उत्पादनों सहित दलहन अनाज में सावा, कुटकी, ज्वारी, बाजरी के साथ ही दलहन, गेहूं, लाल चावल, तुअर की दाल, विविध प्रकार के आचार, चिखलदरा में उत्पादित होने वाली प्रसिद्ध कॉफी, शहद, घी, गृहशोभा की वस्तुएं, स्वास्थ्य की दृष्टि से पौष्टिक खाद्यान्न सहित विविध उत्पादन यहां बिक्री के लिये उपलब्ध हैं. यहां गोदाम, पैकेजिंग, लेबलिंग यूनिट सहित ग्राहकों का आकर्षित करने के लिये आधुनिक पद्धति की मॉल बिक्री सेंटर का स्वरूप दिया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत में आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया. पश्चात डीसीएम फडणवीस ने मेलघाट हाट मॉल में स्थित बिक्री सामग्री का निरीक्षण कर जानकारी भी ली.

Related Articles

Back to top button