अमरावती/ दि.28– लक्ष्मीनारायण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी नागपुर के डिपार्टमेंट ऑफ पेट्रो केमिकल टेक्नालॉजी में कार्यरत प्रा. अमित जुगलकिशोर अग्रवाल को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ नागपुर व्दारा आचार्य की पदवी प्रदान कर सम्मानित किया गया. अमित अग्रवाल मूलत: अमरावती शहर के निवासी है और वे साल 2013 से एल.आय.टी. में कार्यरत है. उन्होंने अपना शोधकार्य डॉ. विजय करडभाजने विभाग प्रमुख आईल टेक्नालॉजी एल.आय.टी. तथा डॉ. प्रतिभा अग्रवाल विभाग प्रमुख केमिस्ट्री एल.आय.टी. के मार्गदर्शन में पूरा किया हैं. उनका रिसर्च का विषय ‘बायो-लुब्रीकेंट्स बेस्ट ऑन इको फे्रंडली रॉ मटेरियल्स’ था.
कच्चे तेल की बढती कीमत ने और उसके लिए भारत सरकार को अरब देशों पर निर्भरता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह रिसर्च का विषय चुना. उनके व्दारा रिसर्च किए जाने के पश्चात वाहनों में लगने वाले इंजन आईल और अन्य लुब्रीकेंटिंग आईल्स बायोडीजल की तर्ज पर महुआ और करंजा जैसे अखाद्यय तेलों से बनाए जा सकेंगे. इससे अक्षय ऊर्जा स्त्रोतों के शोध कार्यो को गती मिलेगी और प्रदूषण भी कम होगा. उनके शोधकार्य को देखकर उन्हें आचार्य पदवी से सम्मानित किया गया. डॉ. अमित अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित अपने परिवार को दिया हैं.